कनाडा में बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त टोरंटो एयरपोर्ट पर पलटा विमान, 76 लोग थे सवार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada Plane Accident: कनाडा की राजधानी टोरंटो में सोमवार को एक विमान हादसा हो गया, जिसमें 19 लोग घायल हुए है. इस दौरान तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर लैंड करते समय डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान बर्फीली जमीन पर ही पलट गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी पुष्टि की है.

विमान में सवार थे 76 लोग

टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे ने बताया कि मिनियापोलिस से डेल्टा के विमान के साथ सोमवार दोपहर 3:30 बजे हादसा हुआ है. हादसे के दौरान विमान में 76 यात्री तथा 4 चालक दल के सदस्य सवार थे. वहीं, ऑर्न्ज एयर एम्बुलेंस ने बताया कि एक बच्चे को टोरंटो के सिककिड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो वयस्कों यात्री को गंभीर रूप से घायल होने पर शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

क्‍या है विमान पलटने की वजह?

उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर कहा कि फिलहाल, आपातकालीन टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं. सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि विमान किसी कारण से पलटा है? हो सकता है बिगड़े मौसम की वजह से ये हादसा हुआ हो.

हादसे के वक्त एयरपोर्ट पर हो रही थी बर्फबारी

दरअसल, कनाडा की मौसम विभाग के मुताबिक, जिस वक्‍त ये हादसा हुआ उस समय एयरपोर्ट पर बर्फबारी हो रही थी. हवा की गति 51 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी. वहीं, तापमान लगभग माइनस 8.6 डिग्री सेल्सियस था.

ऐसे में फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग में एविएशन सेफ्टी कंसल्टिंग फर्म सेफ्टी ऑपरेटिंग सिस्टम के सीईओ जॉन कॉक्स ने कहा, ‘ऐसा कुछ देखना बहुत दुर्लभ है. हमने टेकऑफ के कुछ मामले देखे हैं. जहां विमान उल्टा हो गया है, लेकिन यह बहुत दुर्लभ है.’

इसे भी पढें:-फरीदकोट: ट्रक की टक्कर से सेमनाले में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Latest News

Operation Sindoor: भारतीय सेना के एक्शन के बाद सहमा Pakistan, आसमान में भी छाई खामोशी

Operation Sindoor: भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. पाकिस्तान ने बुधवार की...

More Articles Like This

Exit mobile version