बांग्लादेश की करेंसी में बदलाव, अब नोटों पर मुजीब की जगह दिखेंगी हिंदू-बौद्ध मंदिरों की तस्वीरें

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh New Currency: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने नए बैंक नोट जारी किए हैं. इन नोटों से देश के संस्थापक व पूर्व प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर को हटा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए करेंसी नोट रविवार, 1 जून 2025 को तीन वर्गों यानी 1,000 टका, 50 टका और 20 टका के जारी किए गए हैं. हालांकि, शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर वाले पुराने नोट और सिक्के अभी प्रचलन में बने रहेंगे.

नई करेंसी में किसी भी मानव आकृति का चित्र नहीं

अब नए नोटों पर देश के पारंपरिक स्‍थलों को जगह मिली है. ऐसा पहली बार है कि नए करेंसी नोटों पर मुजीबुर रहमान की तस्वीर नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बांग्लादेश के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि नई करेंसी सीरीज में अब किसी भी मानव आकृति का तस्‍वीर नहीं है. बांग्लादेश की नए करेंसी नोटों पर प्राकृतिक परिदृश्य और ऐतिहासिक स्थल नजर आएंगे.

हिंदू-बौद्ध मंदिरों के साथ ऐतिहासिक महलों की तस्वीरें

बांग्लादेश के नए बैंक नोटों में हिंदू और बौद्ध मंदिरों के साथ ही ऐतिहासिक महलों की तस्वीरें भी शामिल होंगी. इनमें दिवंगत पेंटर जैनुल आबेदीन की कलाकृति भी शामिल होगी, जिसमें ब्रिटिश शासन के दौरान बंगाल के अकाल को दर्शाता गया है. एक और नोट में राष्‍ट्रीय शहीद स्मारक दिखाया जाएगा, जो 1971 के लिबरेशन वार के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देती है. नोटों के बाकी मूल्यवर्ग को एक-एक करके जारी किया जाएगा.

बंगबंधु के नाम से जाने जाते हैं मुजीबुर रहमान

पूर्व प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर रहमान को लोकप्रिय रूप से ‘बंगबंधु’ के नाम से भी जाना जाता है. वह पूर्व पीएम शेख हसीना के पिता थे. मालूम हो कि बीते साल अगस्त में विवादास्पद कोटा सिस्‍टम की वजह से बांग्‍लादेश में काफी बवाल हुआ था. छात्रों ने इसे लेकर बड़े पैमान पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद शेख हसीना को अपने पद से इस्‍तीफा देना पड़ा. सत्‍ता छोड़ने के बाद शेख हसीन भारत आ गई. वहीं बांग्‍लादेश में प्रदर्शनकारियों ने रहमान के घर में तोड़फोड़ की थी. मुजीबुर रहमान की भित्तिचित्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

ये भी पढ़ें :- मई में Kia India की बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी, TVS Motor की बिक्री भी बढ़ी

 

Latest News

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और UGC विवाद पर बरेली नगर मजिस्ट्रेट का इस्तीफा, बताया जान का खतरा

Alankar Agnihotri: गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक नाटकीय घटनाक्रम में बरेली नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने नए विश्वविद्यालय...

More Articles Like This

Exit mobile version