China Air Force visit to Pakistan : चीनी वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल वांग गैंग ने पाकिस्तान का दौरा किया है. इस दौरे के दौरान उन्होंने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी अधिकारियों से मुलाकात की. इसके साथ ही भारत से मुंह की खाने वाले पाकिस्तान की जमकर तारीफ की. ऐसे में चीन के वायु सेना प्रमुख का बयान ऐसे वक्त में आया जब पाकिस्तान भारत के साथ संघर्ष में चीन की सैन्य हथियारों के इस्तेमाल की बात से मुकर रहा है.
इस्लामाबाद एयर हेडक्वार्टर का किया दौरा
ऐसे में वांग का कहना है कि चीन, पाकिस्तानी वायुसेना के अनुभवों से सीखना चाहता है. जानकारी के मुताबिक, चीनी वायुसेना ने पाक वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू से मुलाकात की और दोनों के बीच घंटों तक वार्ता चली. बता दें कि मुलाकात के बाद चीन के रक्षा प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामाबाद के एयर हेडक्वार्टर का दौरा भी किया. इस बैठक की सबसे अहम बात यह रही कि चीन ने पाक वायुसेना के अनुभवों से सीखने में रुचि दिखाई.
वायुसेना के अनुभवों से क्षमताओं को बेहतर बनाएं
इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने अपने एक बयान में कहा कि चीनी वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ वांग गैंग ने पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) की ऑपरेशनल क्षमताओं की सराहना की है. उन्होंने से भी कहा कि भारत के साथ हुए संघर्ष के दौरान PAF ने आधुनिक युद्ध की एक मिसाल पेश की, जिससे चीन भी सीखना चाहता है. बता दें कि वांग गैंग ने यह इच्छा जताते हुए कहा कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स के अधिकारी पाकिस्तानी वायुसेना के अनुभवों से प्रशिक्षण लेने के साथ अपनी क्षमताओं को बेहतर बनाएं.
चीन ने पाकिस्तान के साथ की रिश्तों की सराहना
जानकारी के मुताबिक, चीनी वायुसेना प्रमुख वांग गैंग ने यह दिलाते हुए कहा कि कैसे भारत के साथ संघर्ष के दौरान चीन के आधुनिक J-10C फाइटर जेट्स पाकिस्तान की सैन्य ताकत को मजबूत करने में कारगर साबित हुए हैं. उनका कहना हे कि चीनी तकनीक ने कई मामलों में पश्चिमी तकनीकों को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि वांग गैंग ने चीन से पाकिस्तान को मिले HQ-9BE एयर डिफेंस सिस्टम की उस विफलता का कोई जिक्र नहीं किया, जोकि भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आई थी. जानकारी के मुताबिक इस बैठक के दौरान वांग गैंग ने जहां चीनी सैन्य क्षमताओं और पाकिस्तान के साथ रिश्तों की सराहना की.
चीन की ओर से पाकिस्तान का किया जा रहा सहयोग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर 6-7 मई की रात भारत ने जवाब कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पंजाब प्रांत में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर सर्जिकल हमले किए थे. बता दें कि इस हमले के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सीमा पर सैन्य तनाव बना रहा. जानकारी देते हुए बता दें कि चीन की ओर से भी पाकिस्तान का सहयोग किया जा रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाक-चीन गठजोड़ की मंशा और स्पष्ट हो जाती है.
इसे भी पढ़ें :- दुश्मन पर बड़ा प्रहार, भारत के दावे पर FATF ने लगाई मुहर, राज्य प्रायोजित आतंकवाद को पाकिस्तान से मिल रही फंडिंग