चेक रिपब्लिक के राष्ट्रपति की दलाई लामा से की मुलाकात पर भड़का चीन, सभी संबंधों को समाप्‍त करने का किया फैसला  

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China and Dalai Lama: चेक रिपब्लिक के राष्ट्रपति पेट्र पावेल ने हाल ही में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की थी, जिसपर चीन भड़का हुआ है. चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से हाल में मुलाकात के कारण चेक गणराज्य के राष्ट्रपति पेट्र पावेल के साथ सभी प्रकार के संबंध समाप्त करने का फैसला लिया है. साथ ही उसने ये भी कहा है कि पावेल और दलाई लामा की मुलाकात को लेकर बीजिंग ने चेक गणराज्य के समक्ष राजनयिक विरोध भी दर्ज कराया है.

चीन ने क्या कहा?

दरअसल, पावेल और दलाई लामा की मुलाकात को लेकर किए गए सवाल पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “चीन के बार-बार विरोध और कड़े ऐतराज की अवहेलना करते हुए चेक राष्ट्रपति पेट्र पावेल भारत गए और दलाई लामा से मुलाकात की, जो चीन सरकार के साथ की गई राजनीतिक प्रतिबद्धताओं का गंभीर उल्लंघन है और ये चीन की संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाता है.”

चीन करता है कड़ी निंदा

चीनी मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि चीन इस पर कड़ी निंदा करता है और इसका दृढ़ता से विरोध करता है, और इस संबंध में चेक पक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है. पावेल की इस उकसावे भरी कार्रवाई की गंभीरता को देखते हुए चीन ने उनके सभी प्रकार के संबंध को समाप्‍त करने का निर्णय लिया है.

जानें कब हुई थी मुलाकात?

बता दें कि चीन आमतौर पर किसी भी नेता या अधिकारी द्वारा दलाई लामा से मुलाकात किए जाने का विरोध करता है, जिन्हें वह अलगाववादी करार देता है. ऐसे में पावेल ने 27 जुलाई को लद्दाख में दलाई लामा से मुलाकात की थी. दरअसल, यह पहला मौका था किसी पदस्थ राष्ट्राध्यक्ष ने भारत आकर दलाई लामा से भेंट की है. बता दें कि दलाई लामा 12 जुलाई को केंद्र शासित प्रदेश के एक महीने के दौरे पर लेह पहुंचे थे. इस दौरान दलाई लामा के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि “मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने परमपावन को उनके 90वें जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं.”

इसे भी पढें:-CPI Data July 2025: 8 साल में सबसे कम खुदरा महंगाई, खाने-पीने की चीजों के दाम गिरे, आम आदमी को राहत

Latest News

टैरिफ वार के बीच रूस का दौरा करेंगें एस जयशंकर, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के प्रमुख पहलुओं पर कर सकते हैं चर्चा

India-Russia Relations : वर्तमान समय में रूस के तेल खरीदने को लेकर अमेरिका ने भार पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया...

More Articles Like This

Exit mobile version