भारत के बाद ब्रिक्स के एक और देश ने चीन को दिया झटका! BRI प्रोजेक्ट में शामिल होने से किया इंकार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China BRI Project: भारत के बाद ब्रिक्‍स के एक और देश ने चीन को बड़ा झटका दिया है. ब्राजील ने चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) योजना में शामिल होने से साफ साफ इंकार कर दिया है. बीजिंग की अरबों डॉलर की इस पहल में शामिल ना होने का फैसला ब्राजील ब्रिक्स समूह में भारत के बाद दूसरा देश बन गया है, जिसने इस विशाल परियोजना का समर्थन नहीं किया है.

BRI में शामिल नहीं होगा ब्राजील

ब्राजील के राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा के विशेष सलाहकार सेल्सो एमोरिम ने बताया कि ब्राजील बीआरआई में शामिल नहीं होगा, बल्कि चीनी निवेशकों के साथ साझेदारी के वैकल्पिक तरीके खोजेगा. एमोरिम ने कहा कि ब्राजील चीन के साथ संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाना चाहता है, लेकिन बिना किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. उनका कहना है कि एमोरिम ने कहा कि हम कोई संधि नहीं कर रहे हैं.

साफ है भारत का रुख

बता दें कि भारत पहले ही चीन के BRI योजना पर अपनी चिंताओं को साफ कर चुका है, खासकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बन रहे चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) को लेकर. दरअसल, भारत का यह भी कहना है कि BRI प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय कानूनों और सिद्धांतों के खिलाफ है.

इसे भी पढें:-BRICS में शामिल होने के लिए बेताब पाकिस्तान! भारत के इस दोस्त से की मदद की मांग

Latest News

टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, पहली बार जीता महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब, प्लेयर ऑफ द मैच रहीं शेफाली वर्मा

Womens World Cup Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डीवाई पाटिल...

More Articles Like This

Exit mobile version