China Flood: चीन में ट्रॉपिकल तूफान ने मचाई तबाही, एक घर में मिट्टी धंसने से 11 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Flood: इस समय चीन में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने कई इलाकों में तबाही मचाई है, जिसके चलते हर रोज एक नई घटना सामने आ रही है. ऐसे में ताजा मामला दक्षिण-पूर्वी चीन का है जहां एक घर में मिट्टी धंसने से 11 लोगों की मौत हो गई.

दरअसल, चीन में ट्रॉपिकल तूफान के कारण हो रही भारी बारिश के चलते पूरा इलाका पानी-पानी हो गया है. ऐसे में ही शनिवार को शंघाई में एक पेड़ के गिरने से एक स्कूटर सवार डिलीवरी बॉय की मौत हो गई.

इन 3 देशों में तूफान गेमी का कहर

ट्रॉपिकल तूफान ने चीन पहुंचने से पहले फिलीपींस में भी जमकर तबाही मचाई. जिससे वहां तकरीबन 34 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही ताइवान के द्वीप में भी तूफान गेमी का कहर बरपा, जहां अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई.

दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में तबाही

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को सुबह करीब 8 बजे हुनान प्रांत के हेंगयांग शहर के युएलिन गांव के एक घर में भूस्खलन हुआ. रिपोर्ट में बताया गया कि भारी बारिश के कारण पहाड़ों से बहते पानी के चलते यह भूस्खलन हुआ. वहीं, चीनी मौसम विज्ञान प्रशासन ने कहा कि ट्रॉपिकल तूफान से जुड़ी बारिश ने शनिवार को हुनान प्रांत के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में तबाही मचाई.

यह भी पढ़ें:-दो लाख से ज्यादा युवाओं को अमेरिका निकालेगा देश के बाहर, कई भारतीयों पर भी लटकी तलवार

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version