China Nuclear Submarine Sink: चीनी सेना को लगा बड़ा झटका! डूब गई ड्रैगन की नई परमाणु पनडुब्बी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Nuclear Submarine Accident: चीनी सेना को लगातार अपनी सैन्‍य सेनाओं का विस्‍तार करने में जुटी है. इसी बीच बीजिंग को बड़ा झटका लगा है. दसअसल, चीन की सबसे नई परमाणु-संचालित अटैक पनडुब्बी इस साल के शुरू में ही डूब गई, जिसकी जानकारी गुरुवार को एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने दी है.

बता दें कि पहले से ही चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है, जिसमें 370 से ज्‍यादा जहाज शामिल हैं. वहीं, अब वो एक नई पीढ़ी की परमाणु-संचालित पनडुब्बियों का उत्पादन कर रहा है.

बीजिंग को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

अमेरिका के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि चीन की नई परमाणु-संचालित अटैक पनडुब्बी मई और जून महीने के बीच एक घाट के पास डूब गई. हालांकि अमेरिकी अधिकारी ने यह नहीं बताया कि पनडुब्बी किस वजह से डूबी, घटना के समय उसमें परमाणु ईंधन मौजूद था या नहीं. ऐसे में इस घटना को बीजिंग के लिए बड़ी शर्मिंदगी माना जा रहा है, खासतौर पर ऐसे समय में जब वो अपनी सैन्य ताकत को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रहा है.

वहीं, वाशिंगटन में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास इस मामले पर कोई जानकारी नहीं है. उन्‍होंने कहा कि अमेरिका ने जिस स्थिति का जिक्र किया है, उसके उन्‍हें कुछ नहीं पता है और न ही उनके पास कोई सूचना उपलब्ध है.

इसे भी पढें:-Israel: इजरायल ने उत्तरी गाजा के स्कूल पर दागीं मिसाइल, महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों की मौत

 

Latest News

भारत के कार्बन उत्सर्जन एवं हरित क्रांति के प्रयासों की अमेरिका में हुई सराहना: डॉ. दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने  राजधानी दिल्ली में आयोजित ’’ ग्रीन  फ्यूचर...

More Articles Like This