China typhoon 2025: चीन पर इस समय सुपर टाइफून ‘रगासा’ का खतरा मंडरा रहा है, जिसने पहले ही फिलीपींस में 3 लोगों की जान ले ली है और हजारों को बेघर कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी चीन के शहरों में सुपर टाइफून रगासा के खतरे को देखते हुए जिंदगी थम सी गई है. इस दौरान हांगकांग, शेन्जेन और आसपास के इलाकों में स्कूल बंद होने के साथ ही उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है.
कितना खतरनाक है यह सुपर टाइफून?
रिपोर्ट के मुताबिक, सुपर टाईफून रगासा की 230 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिण चीन सागर के उत्तरी हिस्से से गुजर रहा है. जो बुधवार को चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के शेन्ज़ेन और श्वेन काउंटी के बीच तट पर टकरा सकता है. फिलहाल हांगकांग में मंगलवार दोपहर को तूफान का तीसरा सबसे बड़ा अलर्ट (सिग्नल नंबर 8) जारी किया गया है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक इसे और बढ़ाया जा सकता है.
हांगकांग में बढ़ सकता है समु्द्र का जलस्तर
चीन की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि यह तूफान ग्वांगडोंग के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचा सकता है. तूफान की वजह से हांगकांग में बुधवार सुबह समुद्र का जलस्तर 2 मीटर तक बढ़ सकता है, और कुछ इलाकों में यह 4 से 5 मीटर तक भी पहुंच सकता है. यह स्थिति 2017 के टाइफून हाटो और 2018 के टाइफून मंगखुट जैसी हो सकती है, जिन्होंने क्रमशः 154 मिलियन और 590 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान किया था. यही वजह है कि हांगकांग और आसपास के शहरों में लोग तूफान से निपटने के लिए तैयार हैं.
वहीं, बाढ़ वाले इलाकों में रहने वाले लोग अपने घरों के दरवाजों पर रेत की बोरियां और बैरियर लगा रहे हैं. कई लोग खिड़कियों और कांच के दरवाजों पर टेप चिपका रहे हैं ताकि तेज हवाओं से नुकसान न हो. साथ ही लोगों ने खाने पीने के समानों को भी जमा करना शुरू कर दिया है, जिससे बाजारों में समानों की कमी देखी जा रही है.
कई इलाकों में स्कूल बंद, सैकड़ों उड़ानें हुईं रद्द
हांगकांग और मकाओ में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. साथ ही ग्वांगडोंग प्रांत के शेन्जेन और फोशान, और हैनान प्रांत के हैकोउ में भी स्कूलों और ऑफिस वगैरह को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. जबकि सैकड़ों उड़ानें भी रद्द हो चुकी हैं, और शेन्जेन एयरपोर्ट मंगलवार रात से सभी उड़ानों को रोक देगा. मकाओ सरकार ने इमरजेंसी व्यवस्था शुरू कर दी है, क्योंकि तूफान बुधवार सुबह मकाओ से 100 किलोमीटर दक्षिण में गुजरेगा.
इसे भी पढें:-ट्रेड डील के बाद पहली बार भारत दौरे पर आएंगे ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर, पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक