चीन की अर्थव्यवस्था में मंदी की स्थिति, फैक्ट्री गतिविधि में लगातार छठे महीने में भी आई गिरावट

Hong Kong: चीन की अर्थव्यवस्था में मंदी की स्थिति में बनी हुई है. देश की फैक्ट्री गतिविधि में लगातार छठे महीने सितंबर में भी गिरावट आई है. जो 2019 के बाद सबसे लंबी गिरावट बताई जा रही है. मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) अगस्त के 49.4 से बढ़कर सितंबर में 49.8 पर पहुंचा. हालांकि, इसमें हल्का सुधार देखने को मिला, लेकिन यह अब भी 50 के उस स्तर से नीचे है जो गतिविधियों में विस्तार और संकुचन के बीच की रेखा मानी जाती है.

अमेरिका के साथ व्यापार तनाव पर अनिश्चितताओं को दर्शाते हैं

क्रेडिट रिसर्च और रेटिंग स्टार्टअप रेटिंगडॉग की ओर से निजी क्षेत्र के PMI सर्वेक्षण में अधिक उत्साहजनक बात यह रही कि सितंबर का समग्र PMI अगस्त के 50.5 से बढ़कर 51.2 हो गया. मिश्रित मैन्युफैक्चरिंग आंकड़े सुस्त घरेलू मांग और अमेरिका के साथ व्यापार तनाव पर अनिश्चितताओं को दर्शाते हैं. नए ऑर्डरों और उत्पादन को मापने वाले अधिक विस्तृत आंकड़ों में माह-दर-माह सुधार देखा गया.

PMI के आंकड़े किसी मजबूत विकास इंजन जैसे नहीं दिखते

SPI एसेट मैनेजमेंट के स्टीफन इनेस ने कहा कि चीन से सितंबर में आए PMI के आंकड़े किसी मजबूत विकास इंजन जैसे नहीं दिखते. ऐसा लगता है जैसे कोई गाड़ी एक सिलेंडर पर चल रही हो और दूसरा सिलेंडर फेल हो रहा हो. उन्होंने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कंपनियां दाम घटाने के दबाव में हैं. इनेस ने कहा कि कारखाने अधिक माल की ढुलाई कर रहे हैं लेकिन उन्हें कम मार्जिन पर ऐसा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. जैसे सड़क पर विक्रेता भीड़ को बनाए रखने के लिए नूडल्स के अधिक कटोरे आधी कीमत पर बेच रहे हैं.

चीन की अर्थव्यवस्था पकड़ रही है रफ्तार

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के मुख्य सांख्यिकीविद हुआओ लिहुई ने कहा कि ताजा आंकड़े बताते हैं कि चीन की अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है और उत्पादन में मामूली तेजी देखी जा रही है. चीन के आधिकारिक विनिर्माण PMI में पहली बार अप्रैल में संकुचन आया क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के पदभार ग्रहण करने के बाद व्यापार तनाव बढ़ गया था.

इसे भी पढ़ें. Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में जबरदस्त विस्फोट, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Latest News

Delhi में BJP मुख्यालय पर बिहार चुनाव की जीत का जश्न; पीएम मोदी ने गमछा लहराकर किया अभिवादन

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत के जश्न में 14 नवंबर 2025 को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय...

More Articles Like This

Exit mobile version