Civil Unmukti Party: नागरिक उन्मुक्ति पार्टी (एनयूपी) ने नेपाल में के पी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है. इसकी जानकारी पार्टी की अध्यक्ष रंजीता श्रेष्ठ ने शनिवार को दी.
बता दें कि नागरिक उन्मुक्ति पार्टी एक प्रमुख मधेसी पार्टी है, जिसके पास संसद में चार सीट हैं. ऐसे में उसके ओली सरकार से समर्थन वापस लेने से गठबंधन की स्थिरता पर कोई प्रभाव नहीं पड़़ने की संभावना है.
जल्द ही पार्टी पीएम को करेंगी सूचित
पार्टी के अध्यक्ष ने मीडिया से बताचीत में कहा कि सरकार छोड़ने और संसद में विपक्ष में बैठने का फैसला पार्टी के संसदीय दल की बैठक के दौरान लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी जल्द ही अपने फैसले के बारे में अध्यक्ष और प्रधानमंत्री को सूचित करेगी.
इसे भी पढें:-इजरायल के साथ युद्ध के बाद बंकर से निकले खामेनेई, पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए ईरानी सुप्रीम लीडर