क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने की सगाई, 5 बच्चों के पिता ने पार्टनर जॉर्जिना को पहनाई हीरे की अंगूठी!

Portugal: 5 बच्चों के पिता व पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब दोबारा शादी करेंगे. उन्होंने अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है. क्रिस्टियानो ने आठ साल तक डेटिंग करने के बाद यह निर्णय लिया है. यह जानकारी तब मिली जब जॉर्जिना ने सोशल मीडिया पर अपनी उंगली में हीरे की अंगूठी की तस्वीर शेयर की.

‘हां, मैं सगाई कर रही हूं..इस जिंदगी में और पूरी जिंदगी में.

जॉर्जिना ने कैप्शन में लिखा… ‘हां, मैं सगाई कर रही हूं..इस जिंदगी में और पूरी जिंदगी में.’  40 साल के रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और रोड्रिग्ज ने 2017 की शुरुआत में ही अपने रिश्ते को लेकर जानकारी दी थी. दोनों स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में पहली बार सार्वजनिक रूप से एक साथ दिखाई दिए थे. जहां फीफा फुटबॉल अवार्ड्स का कार्यक्रम था.

दोनों की कहानी की शुरूआत 2016 में हुई

रोड्रिग्ज एक स्पेनिश मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेडए रियल मैड्रिडए जुवेंटस के लिए खेलने के बाद अब सऊदी अरब के अल- नासर क्लब का हिस्सा हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया पर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं किया है. इन दोनों की कहानी की शुरूआत 2016 में हुई, जब रोनाल्डो की मुलाकात जॉर्जिना से मैड्रिड के एक गुच्ची स्टोर में हुई.

मुलाकात आज एक रिश्ते में बदल गई

वह वहां सेल्स असिस्टेंट का काम कर रही थीं. यह मुलाकात आज एक रिश्ते में बदल गई है. अर्जेंटीना में जन्मी जॉर्जिना ने मैड्रिड जाने से पहले डांस की ट्रेनिंग भी ली थी. खास बात यह है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो 5 बच्चों के पिता भी हैं.

Latest News

28 September 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version