Crypto Memecoin Investor Event: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक फेमस लाइन है I’ve been making deals all my life. इसका मतलब मैं जीवनभर सौदे करता रहा हूं, और यही वजह है कि वो जहां भी जाते है वहां किसी न किसी सौदे के तलाश में रहते है. ऐसे में ही 23 मई को बिटक्वाइन पिज्जा दिवस था लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दिन को भी सौदे में बदल किया.
दरअसल, शुक्रवार की रात ट्रंप ने अमेरिका में एक क्रिप्टो करेंसी की पार्टी की, जिसके जरिए उन्होंने अपने क्रिप्टो करेंसी ट्रंप मेमेक्वाइन में 1258 करोड़ रुपए का निवेश करवाया. बता दें कि कि इस पार्टी में क्रिप्टों करेंसी में सबसे ज्यादा निवेश करने वाले 220 लोगों को बुलाया गया था, जिसमें से टॉप 25 लोगों को अलग से डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठने और चर्चा करने का मौका दिया गया.
ट्रंप ने चार निवेशकों को दिया एक-एक लाख डॉलर का गिफ्ट
इस पार्टी की खास बात ये रही कि इसमें एक चीनी निवेशक भी शामिल हुआ, जिसका नाम जस्टिस सन बताया जा रहा है. जस्टिन सन ने ट्रंप से जुड़े क्रिप्टो करेंसी में कुल 790 करोड़ निवेश किया है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी जस्टिस सन जैसे सबसे बड़े चार निवेशकों को एक-एक लाख डॉलर की घड़ी भी गिफ्ट में दी है.
लोगों ने ट्रंप के पार्टी का किया विरोध
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से अपने निवेशकों के लिए आयोजित विशेष डिनर के दौरान वर्जीनिया के स्टर्लिंग में ट्रंप नेशनल गोल्फ़ क्लब के बाहर प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली. इसी बीच पार्टी में चीनी मूल के अरबपति जस्टिस सन ने इस पार्टी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया. जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में से आधे लोग अमेरिका के नहीं थे और यही वजह है कि इस पार्टी का सैकड़ो लोगों ने विरोध किया. इस दौरान उन्होंने अमेरिका इज नॉट फॉर से. क्रिप्टो भ्रष्टाचार बंद करो. गेस्ट लिस्ट जारी करो. जैसे नारे लगाये और इस पार्टी का विरोध किया.
As the top holder of $TRUMP and proud supporter of President Trump, it was an honor to attend the Trump Gala Dinner by @GetTrumpMemes.
Thank you @POTUS for your unwavering support of our industry!#MakeCryptoGreatAgain🇺🇸 pic.twitter.com/Yy2TuWEgzT
— H.E. Justin Sun 🍌 (@justinsuntron) May 23, 2025
इसे भी पढें:-Kerala Monsoon 2025: तय समय से पहले केरल पहुंचा मानसून, समान्य से ज्यादा हो सकती है बारिश