Cyber Crime: कंबोडिया में साइबर अपराध में फंसे 14 भारतीयों को बचाया, सभी को भारत वापस लाने में जुटा दूतावास

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cyber Crime:कंबोडिया में नौकरी के नाम पर साइबर अपराध में फंसे 14 भारतीयों को नोम पेन्ह स्थित भारतीय दूतावास से मिली सूचना के आधार पर उस देश की कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने मुक्त कराया है.

कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को बताया कि नौकरी के नाम पर साइबर अपराध में फंसे 14 भारतीयों को बचाया लिया गया है. भारतीय दूतावास ने बताया कि कंबोडियाई अधिकारियों के साथ निकट सहयोग से 650 से अधिक भारतीय नागरिकों को बचाने के साथ इनको प्रत्यावर्तन की सुविधा भी प्रदान की है, जो ननौकरी के नाम पर इनके झासों में फंसे थें.

14 अन्य भारतीय पीड़ितों को बचाया गया

हाल ही में भारतीय दूतावास ने इस मामले को लेकर कंबोडियाई पुलिस को कुछ अहम सबूत दिए, जिसकी मदद से 14 अन्य भारतीय पीड़ितों को बचाया गया. फिलहाल इन सभी की देखभाल वर्तमान में कंबोडिया के सामाजिक मामलों, बुजुर्गों और युवा पुनर्वास मंत्रालय के समन्वय में काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन द्वारा की जा रही है.

भारतीय दूतावास ने बताया कि वह लगातार कंबोडियाई अधिकारियों के साथ संपर्क में है और बचाए गए 14 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित और समय पर भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को जल्‍द पूरा करने का अनुरोध कर रहा है.

स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा दूतावास

उन्‍होंने बताया कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और कंबोडिया में भारतीय नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कंबोडिया में किसी भी नौकरी के झासे में आने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत नोम पेन्ह में भारतीय दूतावास को रिपोर्ट करें.

इसे भी पढ़ें:-न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने PM मोदी से फोन पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Latest News

PM मोदी ने सुनेत्रा पवार की ऐतिहासिक ताजपोशी पर दी बधाई, कहा- अजित दादा के सपनों को करेंगी साकार

Sunetra Pawar: शनिवार को महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार...

More Articles Like This

Exit mobile version