रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से की मुलाकात, रक्षा सहयोग की मजबूती को लेकर हुई चर्चा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: इन दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं. शुक्रवार को यहां उन्होंने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा सहयोग की मजबूती को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा, राजनाथ सिंह ने मौजूदा रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा करने और उन्हें और गहरा करने पर भी सहमति जताई. सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी जानकारी दी.

प्रिय मित्र लॉयड ऑस्टिन के साथ उत्कृष्ट बैठक- रक्षामंत्री

अपने पोस्ट में रक्षामंत्री ने कहा, मेरे प्रिय मित्र लॉयड ऑस्टिन के साथ उत्कृष्ट बैठक. हमने मौजूदा रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की और इसे और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की. आपूर्ति व्यवस्था की सुरक्षा पर हस्ताक्षर और प्रमुख अमेरिकी कमांडों पर भारतीय अधिकारियों की स्थिति के लिए समझौते पथप्रदर्शक विकास हैं.  बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इंडो-पैसिफिक समुद्री डोमेन जागरूकता, एक क्वाड पहल के संचालन में हुई प्रगति औऱ हिंद महासागर क्षेत्र में भागीदारों के लिए समुद्री डोमेन जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत द्वारा चल रहे प्रयासों की भी सराहना की.

रक्षामंत्री ने संयुक्त समुद्री बलों में चल रही भारतीय भागीदारी का किया स्वागत

रक्षामंत्री ने संयुक्त समुद्री बलों में चल रही भारतीय भागीदारी का स्वागत किया. उन्‍होंने कहा, भारत 2025 में सीएमएफ के संयुक्त कार्य बल 150 मुख्यालय में भारतीय नौसेना कर्मियों को तैनात करेगा. इस दौरान, ऑस्टिन ने स्टार्ट-अप, उद्योग, शिक्षा जगत और सरकारों के बीच मजबूत नेटवर्क स्थापित करने, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी लाने के साथ ही दोनों पक्षों की युद्ध क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारत-अमेरिका रक्षा त्वरण पारिस्थितिकी तंत्र (INDUS-X) के प्रयासों की भी सराहना की.

Latest News

बांग्लादेश में बैरिकेड्स तोड़कर संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी, यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Bangladesh Sharif Osman Hadi Death: बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद राजधानी ढाका में बड़े पैमाने...

More Articles Like This

Exit mobile version