कैलिफोर्निया में दिवाली पर सरकारी छुट्टी का ऐलान, भारतीयों के लिए गर्व का पल

Must Read

California: कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने मंगलवार को विधानसभा विधेयक 268 पर हस्ताक्षर करके दिवाली को आधिकारिक तौर पर राज्य की छुट्टियों की सूची में जोड़ दिया. यह विधेयक सामुदायिक कॉलेजों और पब्लिक स्कूलों को दिवाली के अवसर पर बंद रखने का अधिकार देता है. यह विधेयक राज्य कर्मचारियों को दिवाली के अवसर पर वेतन सहित अवकाश लेने का अधिकार देता है. कुछ सामुदायिक कॉलेजों और पब्लिक स्कूलों के कर्मचारियों को भी अवकाश देने का अधिकार देता है. यह विधेयक राज्य भर के सार्वजनिक स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को दिवाली के अर्थ और महत्व को समझने और मनाने के लिए अवसर प्रदान करेगा.

कैलिफोर्निया में है भारतीयों की बड़ी आबादी

सितंबर में दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित करने वाला ‘एबी 268’ नाम का विधेयक कैलिफोर्निया विधानमंडल के दोनों सदनों से सफलतापूर्वक पारित हो गया था, जिस पर न्यूसम के अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा थी. कालरा ने पिछले महीने कहा था, ‘‘कैलिफोर्निया भारतीय अमेरिकियों की सबसे बड़ी आबादी वाला स्थान है और दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित करने से लाखों कैलिफोर्निया वासियों तक इसका संदेश पहुंचेगा जो इसे मनाते हैं और विविधता से भरे हमारे राज्य में कई लोगों को इसे अपनाने में मदद मिलेगी.’’

भारतीयों के लिए गर्व का पल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया में रह रहे करीब 10 लाख दक्षिण एशियाई मूल के लोगों में खुशी की लहर है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के पूर्व सलाहकार रह चुके अजय भूटोरिया ने इस फैसले की सराहना की. उन्होंने X पर ट्वीट कर लिखा, ‘धन्यवाद गवर्नर गेविन न्यूसम, जिन्होंने दिवाली को कैलिफोर्निया की राज्य छुट्टी बनाया. असेंबली मेंबर आश कालरा और दर्शन पटेल का भी आभार, जिन्होंने इस बिल को मंजिल तक पहुंचाया. यह रोशनी, एकता और विविधता का उत्सव है.

इसे भी पढ़ें:-भारतीय नागरिक ने यूक्रेनी सेना के सामने किया सरेंडर, रूसी सेना के साथ लड़ रहा था यु़द्व, बोला-‘मुझे मदद चाहिए!’

Latest News

93वां वायुसेना दिवस आज, सचिन तेंदुलकर समेत कई क्रिकेटर्स ने किया आसमान के रक्षकों को सलाम

Airforce Day 2025: भारतीय वायु सेना की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का सम्मान करने के लिए हर साल 8 अक्टूबर...

More Articles Like This