Donald Trump : अफगानिस्तान को चेतावनी देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस का नियंत्रण अमेरिका को वापस नहीं देता है, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इसके साथ ही अचपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा कि “बगराम एयरबेस बनाने को वाले लोगों को अगर अफगानिस्तान वापस नही करता तो बुरी चीजें होंगी.”
बता दें कि इसके पहले भी ट्रंप ने कहा था कि 11 सितंबर 2001 के हमलों के बाद अमेरिकी बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इस बेस का नियंत्रण अमेरिका वापस चाहता है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर अफगान अधिकारियों से बातचीत चल रही है. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिकी सैनिकों के 2021 में अफगानिस्तान से हटने के बाद यह एयरबेस तालिबान आंदोलन के हाथों में चला गया.
अफगान विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा
प्राप्त जानकारी के अनुसार अफगान अधिकारियों ने पहले ही अमेरिकी सैन्य उपस्थिति के पुनर्जीवन का विरोध किया है. ऐसे में इस मामले को लेकर अफगान विदेश मंत्रालय के अधिकारी जाकिर जलाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के दौरान कहा कि “अफगानिस्तान और अमेरिका को एक-दूसरे से बातचीत करनी चाहिए, लेकिन अमेरिका को अफगानिस्तान के किसी भी हिस्से में सैन्य उपस्थिति बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है.”
हम बगराम वापस चाहते हैं- ट्रंप
बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने बताया कि उनकी प्रशासन बगराम एयरबेस का नियंत्रण वापस पाने के प्रयास में है. इसका मुख्य कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि चीन के परमाणु हथियारों के निकटतम होने को बताया. ऐसे में ट्रंप ने इसे पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रशासन के तहत पूर्ण आपदा करार देते हुए कहा कि अमेरिकी सेना की लंबी युद्ध से वापसी को बाइडेन प्रशासन ने गड़बड़ाया.
इसे भी पढ़ें :- भारत को घेरने की कोशिश में चीन, इजरायल की तर्ज पर बना रहा डिजिटल ‘ग्रेट वॉल’