मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ नहीं लगाएगा अमेरिका! ट्रंप ने अपने फैसले को टाला, क्या है इसकी वजह?

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में मेक्सिको और कनाडा और चीन के खिलाफ भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन अब उन्‍होंने मेक्सिको और कनाडा के लिए अपने इस फैसले को 30 दिनों के लिए टाल दिया है. वहीं, दोनों देशों ने भी सीमा सुरक्षा प्रयासों को बढ़ाने पर सहमति जताई है.

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ‘डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बात हुई है. उन्होंने सीमा सुरक्षा पर अतिरिक्त सहयोग का वादा किया है.’ बताया जा रहा है कि अमेरिका ने मेक्सिको के खिलाफ टैरिफ की धमकी को 30 दिनों के लिए टाले जाने के बाद कनाडा पर फैसला लिया है.

ट्रंप ने दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से की बात

हालांकि, इसके पहले डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार से लगने वाले शुल्क को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्‍होंने लिखा था कि सोमवार सुबह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की. इसके बाद दोपहर 3 बजे फिर से उनसे बात करेंगे. ट्रंप ने कहा है कि वह मेक्सिको के अपने समकक्ष से भी बात करेंगे. वहीं, दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के साथ बात होने के बाद ट्रंप ने 30 दिनों के लिए टैरिफ की धमकी को टाला है.

कनाडा और मेक्सिको भी करने वाले थे जवाबी कार्रवाई

बता दें कि अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको से आयातित ऊर्जा पर टैक्स लगाने का फैसला किया था, जिसके बाद दोनों देशों ने जवाब में अपने-अपने शुल्क लगाने वाले थे. वहीं, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी शिकायत दोहराई थी कि कनाडा दशकों की मित्रता और साझेदारी के बावजूद असहयोगी रहा है.

मादक पदार्थ की वजह से अमेरिका में मारे गए हजारों लोग- ट्रंप

ट्रंप का कहना है कि कनाडा अमेरिकी बैंकों को अपने यहां बैंक खोलने या कारोबार करने की अनुमति भी नहीं देता है. यह सब क्या है? ऐसी कई बातें हैं, लेकिन यह मादक पदार्थ के खिलाफ एक युद्ध भी है और मेक्सिको और कनाडा की सीमाओं से आने वाले मादक पदार्थ के कारण अमेरिका में सैकड़ों हजार लोग मारे गए हैं.’

इसे भी पढें:- PM मोदी 5 फरवरी को जाएंगे महाकुंभ, संगम में लगाएंगे डुबकी, ये है पूरा कार्यक्रम

Latest News

थाईलैंड के हमलों में 19 कंबोडियाई नागरिकों की मौत, झड़प के 15वें दिन रक्षा मंत्री ने जारी किया आंकड़ा!

Phnom Penh: कंबोडिया और थाईलैंड के बीच युद्ध जारी है. थाईलैंड की ओर से किए गए हमलों में कंबोडिया...

More Articles Like This

Exit mobile version