ट्रंप का दावा-ईरान में इरफान को नहीं होगी फांसी! हत्याएं भी रूकीं, क्या अमेरिकी राष्ट्रपति से डर गए खामेनेई?

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा है कि उन्हें भरोसेमंद जानकारी मिली है कि ईरान में हत्याएं रोक दी गई हैं और जिन फांसियों को लेकर आशंका जताई जा रही थी, वे अब नहीं होंगी. दरअसल, ईरान में खामेनेई सरकार का तख्तापलट को लेकर शुरू हुए प्रदर्शन को दो सप्ताह से ज्यादा हो गए हैं. ईरान सरकार ने प्रदर्शनों को कुचलने के लिए सरकार सख्ती बरतने के मूड में दिख रही है. सरकार ने 8 जनवरी को गिरफ्तार किए गए 26 साल के प्रदर्शनकारी को फांसी पर लटकाने का फरमान सुनाया था.

ईरान पर स्ट्राइक कर सकता है अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर प्रदर्शनकारियों पर ज्यादती नहीं रुकी तो वह आगे बढ़कर उनकी मदद करेगा. वेनेजुएला में हमले के बाद आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका ईरान पर स्ट्राइक कर सकता है और इस बात से ट्रंप ने इनकार भी नहीं किया है. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह सूचना उन्हें हाल ही में मिली है कि ईरान में हत्या रुक रही है और फांसी देने की कोई योजना नहीं है.

आज माना जा रहा था फांसी का दिन

अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार यह खबर उन संभावित फांसियों से जुड़ी है जिनके बारे में कई लोगों का मानना था कि वे जल्द होने वाली हैं. ट्रंप ने कहा कि आज फांसी का दिन माना जा रहा था और अहम बात यह है कि हमें बताया गया है कि फांसी नहीं दी जाएगी. यह जानकारी उन्हें दूसरी तरफ के बहुत महत्वपूर्ण स्रोतों से मिली, हालांकि उन्होंने इन स्रोतों की पहचान नहीं बताई और न ही यह स्पष्ट किया कि यह सूचना किस माध्यम से दी गई.

हम देखेंगे कि क्या होता है

जब उनसे पूछा गया कि ईरानी अधिकारी इस पर अमल करेंगे या नहीं तो ट्रंप ने सावधानी बरतने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि क्या होता है. अगर ऐसा होता है तो हम सब बहुत परेशान होंगे और फिर आप (ईरान) भी बहुत परेशान होंगे. पत्रकारों ने ट्रंप से यह भी पूछा कि क्या इस बयान का मतलब यह है कि ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का विकल्प अब खत्म हो गया है? इस पर ट्रंप ने किसी भी विकल्प को खारिज करने से इनकार किया.

सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई गोलीबारी

उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि प्रक्रिया क्या है? मैं आपको यह नहीं बताने वाला कि मैं क्या करने को तैयार हूं. ईरान के भीतर हिंसा और झड़पों की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच गोलीबारी हुई. इन सबके बावजूद सबसे अहम बात फांसियों का रुकना है. पिछले कुछ दिनों से बहुत लोग इस पर बात कर रहे थे. और हमें अभी बताया गया है कि फांसी रोक दी गई है. ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यह जानकारी सही साबित होगी.

इसे भी पढ़ें. Mayawati Birthday: CM योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को दी जन्मदिन की बधाई, जाने CM ने क्या कहा

More Articles Like This

Exit mobile version