ईरान के परमाणु ठिकानों पर नुकसान की रि‍पोर्ट देने वाले चीफ पर ट्रंप ने निकाली भड़ास, जेफरी क्रूस को किया बर्खास्त

Donald Trump : वर्तमान समय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंटागन की खुफिया एजेंसी (DIA) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जेफरी क्रूस को बर्खास्त कर दिया है. जानकारी देते हुए बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल क्रूस के अलावा और भी दो सीनियर अधिकारियों पर भी गाज गिरी है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्रूस के अलावा, हेगसेथ ने अमेरिकी नौसेना रिजर्व के प्रमुख वाइस एडमिरल नैन्सी लैकोर के कमांडर रियर एडमिरल मिल्टन सैंड्स को भी पद से हटा दिया है.

DIA की रिपोर्ट ट्रंप के दावों के विपरीत

 इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीनों अधिकारियों का कहना है कि अभी तक उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्यों निकाला गया. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह बर्खास्तगी ऐसे समय में हुई है जब ईरान पर अमेरिका के हमला करने के बारे में डीआईए की शुरुआती रिपोर्ट्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों के विपरीत थी.

इजरायल के समर्थन में ईरान पर बरसाए थे बम

जानकारी देते हुए बता दें कि हाल ही में इजरायल और ईरान के बीच जंग छिड़ी थी, उस दौरान अमेरिका ने इजरायल के समर्थन में ईरान के तीनों परमाणु ठिकानों पर बी-2 बॉम्बर्स बम बरसाए थे, इसके साथ ही उन्‍होंने दावा करते हुए कहा था कि हमने ईरान के परमाणु ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. ऐसे में जब डीआईए की रिपोर्ट सामने आई तो उसमें बताया गया था कि परमाणु ठिकानों पर सीमित नुकसान हुआ है.

एक और वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी की बर्खास्तगी

इस दौरान इस मामले को लेकर सीनेट की खुफिया समिति के उपाध्यक्ष अमेरिकी सीनेटर मार्क वार्नर का कहना है कि ‘एक और वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी की बर्खास्तगी ट्रंप प्रशासन की उस खतरनाक आदत को दर्शाती है, ऐसे में उन्‍होंने कहा कि वह खुफिया जानकारी को हमारे देश की सुरक्षा के बजाय वफादारी की परीक्षा के रूप में देखते हैं.’ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि उप निदेशक क्रिस्टीन बोर्डाइन ने तुरंत कार्यवाहक निदेशक का पदभार संभाल लिया है.

  इसे भी पढ़ें :- भारत के कमर्शियल ऑफिस रियल एस्टेट सेक्टर में 2025 की पहली छमाही में 40% की वृद्धि, बेंगलुरु और पुणे सबसे आगे

Latest News

PM Modi के 15 अगस्त के भाषणों में आत्मनिर्भरता मुख्य विषय, 2014 से कई मुद्दों पर कर चुके संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए भारत को आत्मनिर्भर...

More Articles Like This

Exit mobile version