टैरिफ के खिलाफ बोलने वालों को ट्रंप ने बताया ‘बेवकूफ’, दिया चौंकाने वाला बयान

Donald Trump : एक बार फिर टैरिफ नीति को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि जल्द ही अमेरिका के हर नागरिक (अमीरों को छोड़कर) को $2,000 का भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि यह राशि उनके प्रशासन द्वारा वसूले गए टैरिफ रेवेन्यू (Tariff Revenue) से दी जाएगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के एक्‍स पर पोस्‍ट करतु हुए ट्रंप ने लिखा कि “जो लोग टैरिफ के खिलाफ हैं, वे मूर्ख हैं!” इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने दावा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर और सम्मानित देश बना, जहां मुद्रास्फीति बेहद कम थी और शेयर बाजार के रिकॉर्ड में उछाल आया.

ट्रंप ने फिर किया बड़ा दावा

इसके साथ रही उन्‍होंने ये भी कहा कि अमेरिका ट्रिलियंस डॉलर की कमाई टैरिफ से कर रहा है, जिसे न केवल $37 ट्रिलियन के नेशनल डेब्ट को घटाने में लगाया जाएगा, बल्कि आम नागरिकों के बीच डिविडेंड के रूप में वितरित भी किया जाएगा. इस दौरान उनका कहना है कि हर अमेरिकी (हाई-इनकम ग्रुप को छोड़कर) को जल्द ही कम से कम $2,000 की रकम मिलेगी.

पोस्‍ट करते हुए ट्रंप ने लिखा

जानकारी के मुताबिक, उन्‍होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धियों का भी उल्लेख किया और लिखा कि “401K (रिटायरमेंट सेविंग्स) अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं. इसके साथ ही देशभर में नए प्लांट्स और फैक्ट्रियां बन रही हैं.” फिलहाल जानकारी देते हुए बता दें कि अभी तक इसे लागू करने की प्रक्रिया या समयसीमा को लेकर ट्रंप ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.

अदालत की जांच को ट्रंप ने बताया निराधार

इस मामले को लेकर अमेरिकी वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट (Scott Bessent) ने अगस्त में CNBC से बातचीत में कहा था कि प्रशासन का फोकस $38.12 ट्रिलियन के राष्ट्रीय कर्ज को घटाने पर है और इसके लिए टैरिफ राजस्व का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि उनका यह बयान ऐसे समय में आया जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट यह जांच रही है कि क्या ट्रंप ने अपनी कार्यकारी शक्तियों का दुरुपयोग कर अत्यधिक व्यापक टैरिफ लगाए थे. ऐसे में ट्रंप ने अदालत की इस जांच को पूरी तरह से निराधार बताया. साथ ही ये भी कहा कि टैरिफ उनकी सबसे ताकतवर आर्थिक हथियार है. यही नीति अमेरिका को मजबूत, समृद्ध और आत्मनिर्भर बना रही है.”

इसे भी पढ़ें :- देश को दहलाने की साजिश नाकाम, फरीदाबाद के मेडिकल कॉलेज से दो AK-47 और 350kg विस्फोटक बरामद

Latest News

भारत मंडपम में Veer Bal Diwas कार्यक्रम आज, PM Modi होंगे शामिल

Veer Bal Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 'वीर बाल दिवस' के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे....

More Articles Like This

Exit mobile version