Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस घर में अपना बचपन गुजारा, वह अब बिकने वाला है. बता दें कि ट्रंप का बचपन वाला घर एक बार फिर सुर्खियों में है. न्यूयॉर्क के जमैका एस्टेट्स जैसे हाई-प्रोफाइल इलाके में स्थित यह ऐतिहासिक घर जल्द ही 23 लाख डॉलर (लगभग 19 करोड़ रुपये) में बिक जाएगा. ट्रंप ने इस घर में अपने जीवन के 4 साल गुजारे. इसी वजह से लोग इसे भावनात्मक महत्व से जोड़कर देखते हैं.
जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर थे ट्रंप के पिता
यह घर कोई साधारण मकान नहीं है. इसे 1940 में ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप ने बनवाया था, जो उस समय के जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर थे. घर ट्यूडर आर्किटेक्चर पर आधारित है. ट्रंप का बचपन यहीं बीता, इसलिए यह जगह उनकी निजी यादों से भी जुड़ी है. हाल के वर्षों में इस घर की हालत काफी बिगड़ गई थी. एक समय ऐसा भी आया जब यह घर पूरी तरह बदहाली में बदल चुका था.
जंगली बिल्लियों ने यहां बना लिया था डेरा
दीवारें टूट रही थीं और यहां तक कि जंगली बिल्लियों ने यहां डेरा बना लिया था. इसे एयरबीएनबी पर किराए पर देने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह भी ज्यादा सफल नहीं हुआ. ट्रंप ने 2016 में एक साक्षात्कार में इस घर की खराब हालत पर दुख जताया था लेकिन साथ ही बताया था कि उनका बचपन यहां बेहद खुशहाल था. मामले में बड़ा बदलाव तब आया जब मार्च 2024 में रियल एस्टेट डेवलपर टॉमी लिन ने यह घर मात्र 8.35 लाख डॉलर में खरीद लिया.
बड़े स्तर पर कराया नवीनीकरण
खरीद के बाद उन्होंने करीब 5 लाख डॉलर खर्च करके इसके बड़े स्तर पर नवीनीकरण कराया. हालांकि इससे पहले भी मालिक माइकल डेविस ने इसमें मरम्मत करवाई थी लेकिन टॉमी लिन ने इसे लगभग पूरी तरह रीबिल्ट जैसा बना दिया. ट्रंप का बाल्यकाल यहां बीता, जिससे इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक कीमत बढ़ जाती है. ट्रंप के समर्थक और विरोधी दोनों ही इस घर को एक प्रतीक के रूप में देखते हैं.
और बढ़ गया है घर का बाजार मूल्य
आधुनिक नवीनीकरण के बाद घर का बाजार मूल्य और बढ़ गया है. इन सभी कारणों से घर की कीमत बढ़कर अब 23 लाख डॉलर पर पहुंच चुकी है. नवीनीकरण के बाद इस घर में कई आधुनिक सुविधाएं जोड़ दी गई हैं.
इसे भी पढ़ें. बदला गया प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा नया PMO

