डोनाल्‍ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, विंडसर कैसल के पास दो संदिग्ध गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने आधिकारिक यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे है. बता दें कि दोबारा अमेरिका के सत्‍ता में आने के बाद ट्रंप की ये दूसरी ब्रिटेन यात्रा है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति के दौरे में शाही शान-शौकत, व्यापार वार्ता और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति को लेकर कई अहम चीजें देखने को मिल सकती हैं. लेकिन इस दौरे से पहले उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है.

दरअसल, विंडसर कैसल के पास ड्रोन उड़ाने के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इन संदिग्धों को ट्रंप की राजकीय यात्रा के लिए लागू हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है.

क्षेत्र में लागू प्रतिबंधों का उल्‍लंघन का आरोप

बता दें कि ट्रंप की यात्रा से पहले विंडसर कैसल के पास ड्रोन उड़ाने की ये घटना मंगलवार को हुई है. वहीं, संदिग्‍धों की गिरफ्तारी को लेकर थेम्स वैली पुलिस ने बताया है कि ट्रंप के आगमन से पहले लागू कड़ी सुरक्षा योजना के तहत 37 साल के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों संदिग्धों को विंडसर कैसल के पास में एक बड़े क्षेत्र में लागू अस्थायी प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

विंडसर कैसल में होगा भव्य समारोह का आयोजन

बुधवार को विंडसर कैसल में किंग चार्ल्स द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन होना है. जिसमें  डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे. इस दौरान किंग चार्ल्स, क्वीन कैमिला और शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य ट्रंप का स्वागत करेंगे. साथ ही उन्‍हें तोपों की सलामी दी जाएगी, सैन्य निरीक्षण होगा और राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप विंडसर एस्टेट के भीतर एक जुलूस निकालेंगे.

इसे भी पढें:-PM Modi Birthday: ‘मैं चाय वाला हूं, मैं ही चाय पिलाऊंगा’, आखिर पीएम मोदी ने किसे पिलाई चाय

Latest News

गिफ्ट निफ्टी ने अक्टूबर 2025 में 106.22 अरब डॉलर का मासिक टर्नओवर किया दर्ज | NSE International Exchange

मल्टी-एसेट एक्सचेंज एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSEIX) ने सोमवार को बताया कि निफ्टी के इंटरनेशनल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट गिफ्ट निफ्टी ने...

More Articles Like This

Exit mobile version