‘अतिरिक्त शुल्क का करना पड़ सकता है सामना’, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुतिन को दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: यूक्रेन जंग में युद्धविराम को लेकर चल रही बातचीत में रूस के सहयोग न करने पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने पुतिन को बड़ी चेतावनी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि या तो वह युद्ध समाप्त करने में सहयोग करें या रूसी तेल पर अतिरिक्त शुल्क का सामना करने के लिए तैयार रहें.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि वह पुतिन की हरकतों से नाराज हैं ऐसे में यदि वो यूक्रेन में अपने युद्ध को समाप्त करने के लिए चल रही बातचीत में सहयोग नहीं करते हैं तो रूसी तेल पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया जा सकता है. ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं बहुत नाराज था. जब पुतिन ने ज़ेलेंस्की की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना शुरू किया, क्योंकि यह सही जगह पर नहीं जा रहा था, आप समझ रहे हैं?

ट्रंप ने पुतिन को दी चेतावनी

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि नए नेतृत्व का मतलब है कि आप लंबे समय तक कोई सौदा नहीं कर पाएंगे, है न? रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने चेतावनी दी है कि सौदे पर पहुंचने में विफलता के परिणामस्वरूप रूसी तेल पर द्वितीयक टैरिफ सहित महत्वपूर्ण परिणाम हो सकते हैं. यदि रूस और अमेरिका, यूक्रेन में खून-खराबे को रोकने के लिए कोई समझौता करने में असमर्थ हैं. उन्‍होंने कहा कि यदि मुझे लगता है कि यह रूस की गलती थी जो कि हो सकता है कि न हो-लेकिन अगर मुझे लगता है कि यह रूस की गलती थी, तो मैं तेल पर, रूस से आने वाले सभी तेल पर द्वितीयक टैरिफ लगाने जा रहा हूँ.

ट्रंप ने ईरान को चेतावनी

वहीं, इस सप्‍ताह पुतिन के बात करने को लेकर पूछे गए सवाल में डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि हां, लेकिन केवल तभी जब पुतिन सही काम करें”, उन्होंने कहा कि पुतिन को पता है कि वो नाराज़ हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने ईरान को भी चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर इस्लामिक गणराज्य अपने परमाणु कार्यक्रम पर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ समझौता करने में विफल रहता है, तो उसे ‘संभावित बमबारी’ और द्वितीयक टैरिफ सहित गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ेगा.

इसे भी पढें:-15 साल में धरती से गायब हो गई लाखों किलोमीटर की समुद्री बर्फ, NASA ने किया चौकाने वाला दावा

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version