नेशनल गार्ड्स को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने आलोचकों को दिया जवाब, कहा- ‘मैं तानाशाह नहीं हूं’

Must Read

Donald Trump : वर्तमान समय में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी के बाद शिकागो में भी नेशनल गार्ड्स की तैनाती का आदेश दिया है. सबसे महत्‍वपूर्ण बात कि ये सभी गार्ड्स हथियारों से लैस होंगे. जानकारी के मुताबिक ट्रंप के इस फैसले की आलोचना भी की गई. ऐसे में ट्रंप ने आलोचकों को जवाब दिया और कहा कि मैं तानाशाह नहीं हूं, लेकिन बहुत से लोग मुझे ऐसा ही समझते हैं. बता दें कि ट्रंप के भारत पर टैरिफ बढ़ाने को लेकर भी उनकी आलोचना की गई.

अमेरिका की राजधानी में लगाना चाहते हैं लगाम

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी का कंट्रोल फेडरल को देने की घोषणा करते हुए कहा था इसके जरिए वे अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में अपराधों पर लगाम लगाना चाहते हैं. इस दौरान ट्रंप ने नेशनल गार्ड्स तैनात किए हैं. बता दें कि ट्रंप कके इसी फैसले की आलोचना के बाद उन्‍होंने व्हाइट हाउस से कहा कि ”बहुत से लोग मुझे तानाशाह कह रहे हैं, लेकिन मैं तानाशाह नहीं हूं. मैं एक बहुत ही समझदार इंसान हूं.”

वॉशिंगटन डीसी के लिए बनेगी एक स्पेशल नेशनल गार्ड यूनिट

इसके साथ ही ट्रंप ने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत राजधानी वाशिंगटन में अपराध पर सख्ती करने के साथ जरूरत पड़ने पर पूरे देश में नेशनल गार्ड तैनात करने की तैयारी की गई है. इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि रक्षा मंत्री को वॉशिंगटन डीसी के लिए एक विशेष नेशनल गार्ड यूनिट बनाने के लिए कहा गया है. आदेश देते हुए उन्‍होंने ये भी कहा कि यह यूनिट राजधानी में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित होगी और देश के अलग-अलग राज्यों की नेशनल गार्ड यूनिट को भी इसी तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे किसी भी जगह दंगे या अशांति की स्थिति में तुरंत मदद कर सकें.

नेशनल गार्ड्स को लेकर ट्रंप ने की थी घोषणा

मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अगस्त को ट्रंप ने कहा था कि वॉशिंगटन में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए नेशनल गार्ड तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने शिकागो, लॉस एंजेलिस, ओकलैंड, न्यूयॉर्क और बाल्टीमोर जैसे शहरों का भी नाम लिया था, उन्‍होंने बताया कि इन शहरों में अपराध की समस्या गंभीर है.

 इसे भी पढ़ें :- आज बिहार में Rahul Gandhi की ‘वोटर अधिकार यात्रा’, प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल

Latest News

ऑस्ट्रेलिया ने ईरान से तोड़े राजनयिक संबंध, ईरानी राजदूत को देश छोड़ने…

Anthony Albanese : वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया और ईरान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में...

More Articles Like This