मेरी कोई रूची नहीं… जब बुलाएंगे, तभी… ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक के खबरों को किया खारि‍ज

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ किसी संभावित बैठक वाले दावों को पूरी तरह से खारिज किया है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने सोशल मीडिया पर साझा अपने एक पोस्‍ट में कहा है कि वो चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक करने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं और इसे लेकर जो खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं.

बता दें कि इस वक्‍त अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप फिलहाल स्कॉटलैंड में हैं, जहां वे यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते के लिए पहुंचे हैं. इसी बीच ट्रंप ने अपने एक पोस्‍ट में कहा कि ‘एक फर्जी खबर चलाई जा रही है कि मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक करना चाहता हूं. ये सही नहीं है. मैं ऐसा कुछ नहीं चाह रहा हूं.

जिनपिंग से बात करने में कोई रूची नहीं: ट्रंप  

डोनाल्‍ड ट्रंप ने आगे कहा कि मैं चीन जा सकता हूं, लेकिन ये तभी होगा, जब चीन के राष्ट्रपति मुझे निमंत्रण देंगे, जो दिया गया है. वरना मेरी इसमें कोई रुचि नहीं है. इस मामले पर ध्यान देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. फिलहाल मैं स्कॉटलैंड में हूं और हमने यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौता किया है और कई अन्य मुद्दों पर बात हुई. अमेरिका अभी बहुत अच्छा कर रहा है.’

अमेरिका-चीन में चल रही व्यापार समझौते पर बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब उनका प्रशासन कई देशों के साथ व्यापारिक समझौतों को लेकर बातचीत कर रहा है. हालांकि इस दौरान कई देशों के साथ कुछ समझौतों पर सहमति बन भी गई है और कई देशों के साथ बातचीत चल रही है.

बता दें कि अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद ही कई देशों के खिलाफ टैरिफ युद्ध का ऐलान किया. इस दौरान भारत-चीन समेत कई देशों पर ट्रंप ने भारी भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसके बाद चीन ने भी अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करते हुए टैरिफ का ऐलान कर दिया. फिलहाल अब दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है, जिसका उद्देश्य आपसी विवाद को निपटाना और बढ़े हुए टैरिफ को रोकना है.

इसे भी पढें:-थाई सेना पहली बार किसी सैन्‍य संघर्ष में VL MICA एयर डिफेंस सिस्टम का करेगी इस्‍तेमाल, जानिए क्‍या है इसकी खासियत

More Articles Like This

Exit mobile version