Japan Police Bear Drill : देश में जंगलों के साथ जब खतरा शहरों की तरफ बढ़ने लगे तो तैयारी भी फिल्मी होनी चाहिए. इस मामले को लेकर जापान के पुलिस ने कुछ नए तरीके अपनाएं हैं. बता दें कि मौजूदा समय में जापान में भालू के हमलों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इस दौरान इस घटनाओं से निपटने के लिए जापान पुलिस ने एक नई प्रकार की मॉक ड्रिल अपनाई है.
नागरिक पुलिस की कर रहे तारीफ
इस मॉक ड्रिल को देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो हॉलीवुड की रिहर्सल जैसी लग रही है. इसे सुनकर आप कहेंगे कि थोड़ा फिल्मी है, लेकिन सच्च भी है. इस दौरान पुलिस ने एक आदमी को भालू का कॉस्ट्यूम पहनाया. इसके बाद शुरू हुआ ऑपरेशन ‘कैच द बियर’. बता दें कि इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इसे देखकर हैरान भी हैं. इसके साथ ही पुलिस की तैयारी की तारीफ भी कर रहे हैं.
जापान की पुलिस बनी भालू
हाल में ही जापान की तोचिगी प्रीफेक्चर एक बेहद अनोखी चर्चा में आ गई. बता दें कि पुलिस के इस मॉक ड्रिल का मकसद लगातार हो रहे भालू के हमलों से निपटने का है. ऐसे में पुलिस ने मॉक ड्रिल में एक इंसान को भालू की ड्रेस पहना दी. जिसमे बड़ा सा फरदार शरीर, नकली पंजे और डरावना चेहरा. और फिर शुरू हुआ पूरा सीन. मॉक ड्रिल के अनुसार भालू बना इंसान अचानक सामने आता है, पुलिसवाले हेलमेट पहनकर, शील्ड लेकर उस पर काबू पाने की कोशिश करते हैं, घेरते हैं, डराते हैं और अंत में ‘भालू’ को पकड़ लेते हैं. इस प्रैक्टिस के दौरान लोगों को बताया गया कि अगर किसी नागरिक को भालू घायल कर दे, तो उसे कैसे तुरंत मदद दी जाए.
इलाके में बढ़ी भालुओं की चहलकदमी
वर्तमान समय में जपान के इलाके में भालुओं की चहलकदमी बढ़ गई है. इसके साथ ही कई लोगों पर हमले भी हुए हैं. ऐसे में कुछ भालूओं के पैरों के निशान स्कूलों तक मिले हैं, जिससे क्लासें कैंसिल करनी पड़ी हैं. वायरल हुए वीडियो में पहले तो लोग हैरानी से देखते हैं, फिर हंसते भी हैं, लेकिन अंत में महसूस करते हैं कि ये मजाक नहीं बल्कि ये भालूओं के आक्रमण से बचने के लिए एक गंभीर तैयारी है. जो मुश्किल समय में जान बचा सकती है.
वीडियो का यूजर्स ने ले लिया मजा
बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक भी किया है. इस दौरान वीडियो को लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. ऐसे में एक यूजर ने लिखा…बताओ, ये काम भी अब पुलिस करेगी. एक और यूजर ने लिखा…आपके यहां की भालू बन रही है, हमारे यहां मुंह से ठांय ठांय कर रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…गजब टोपीबाज लोग हैं भाई.
इसे भी पढ़ें :- सावन के महीने में लगाएं ये पांच पौधे, किस्मत पलटते नहीं लगेगी देर