ट्रंप की धमकी-अमेरिका के पास ऐसे कार्ड्स जो चीन को बर्बाद कर सकते हैं..इन पर लगा सकते हैं टैरिफ.?

Must Read

Washington: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के पास ऐसे कार्ड्स हैं, जो चीन को बर्बाद कर सकते हैं. लेकिन, हम ऐसा नहीं करेंगे. हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका, चीन के साथ अच्छे संबंध कायम रखेगा. व्हाइट हाउस में सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

हम चीन के साथ रखना चाहते हैं अच्छे संबंध

इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम चीन के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं. उनके पास भी कुछ पत्ते हैं. पर, हमारे पास उनसे शानदार पत्ते हैं. मैं उन पत्तों का इस्तेमाल नहीं करूंगा. अगर वो पत्ते चले गए तो चीन बर्बाद हो सकता है. लेकिन, मैं उन पत्तों को नहीं चलूंगा. ट्रंप ने संकेत दिया है कि अगर चीन अमेरिका को मैग्नेट नहीं देता, जो ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा उद्योगों के लिए जरूरी हैं, तो वे चीन पर 200% टैरिफ लगा सकते हैं.

200 प्रतिशत टैरिफ या कुछ ऐसा ही करना होगा

ट्रंप ने कहा कि उन्हें हमें मैग्नेट देना ही होगा. अगर वे हमें मैग्नेट नहीं देते हैं, तो हमें उन पर 200 प्रतिशत टैरिफ या कुछ ऐसा ही करना होगा. ट्रंप ने हाल ही में चीन के लिए टैरिफ की समयसीमा को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. पहले इस टैरिफ की समयसीमा 12 अगस्त थी.

रेयर अर्थ मैग्नेट की वैश्विक सप्लाई में चीन का दबदबा

रेयर अर्थ मैग्नेट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों की मोटर, पवन टर्बाइन, इलेक्ट्रॉनिक्स और मिसाइल गाइडेंस सिस्टम जैसी रक्षा प्रणालियों में होता है. इनकी वैश्विक सप्लाई में चीन का दबदबा है और वह दुनिया के करीब 90% रेयर अर्थ मैग्नेट का उत्पादन करता है. लेकिन, अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी के बाद चीन ने इन एलिमेंट्स के निर्यात पर नियंत्रण लगा दिया है.

इसे भी पढें. ब्रिटेन में हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में तीन लोगों की मौत, जांच शुरू

Latest News

किसानों की सेवा करना हमारे लिए भगवान की पूजा करने जैसा है-शिवराज सिंह चौहान

Gwalior: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों की सेवा करना हमारे...

More Articles Like This