भूकंप के तेज झटकों से कांपा पाकिस्तान, आनन-फानन में घरों से बाहर निकले लोग

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake In Pakistan: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 दर्ज की गई. भूकंप तड़के करीब 3:54 बजे महसूस किया गया. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

घरों से बाहर निकले लोग

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी (Earthquake In Pakistan) (एनसीएस) के अनुसार इस भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.25 डिग्री नॉर्थ, देशांतर 69.82 डिग्री ईस्ट पर था. भूकंप जमीन से 150 किलोमीटर की गहराई पर आया. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. लोग खुले स्थानों की तरफ भागे. इस भूकंप में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि, कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है. स्थानीय मीडिया के अनुसार कुछ घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

12 मई को भी डोली पाकिस्तान की धरती

इससे पहले, 12 मई को पाकिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था. 10 मई की सुबह 4.7 और 4.0 की तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 5 मई को यहां 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. लगातार आ रहे भूकंप के झटकों को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. भूकंपीय रूप से पाकिस्तान दुनिया के सबसे सक्रिय क्षेत्रों में से एक है. यह देश ‘यूरेशियन प्लेट’ और ‘भारतीय प्लेट’ के बीच स्थित है. बलूचिस्तान, संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्र (एफएटीए), गिलगित-बाल्टिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा ‘यूरेशियन प्लेट’ पर स्थित हैं. वहीं, पंजाब, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर और सिंध ‘भारतीय प्लेट’ पर हैं.

मुख्य रूप से चार परतों से बनी है धरती

धरती मुख्य रूप से चार परतों से बनी है. ये चार परतें हैं—आंतरिक कोर, बाहरी कोर, मैंटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैंटल मिलकर ‘लिथोस्फेयर’ (स्थलमंडल) बनाते हैं. यह लगभग 50 किलोमीटर मोटी परत ‘टेक्टोनिक प्लेट्स’ नामक कई खंडों में विभाजित है. ये प्लेट्स अपनी जगह पर हिलती-डुलती रहती हैं, और जब यह कंपन तीव्र हो जाता है, तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने ISS पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने की बात

Latest News

ग्लोबल TNFD फ्रेमवर्क को अपनाने वाली भारत की पहली सीमेंट कंपनी बनी Adani Cement

अदाणी सीमेंट ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह नेचर रिलेटेड फाइनेंशियल डिस्क्लोजर्स (TNFD) फ्रेमवर्क अपनाने वाली भारत की...

More Articles Like This

Exit mobile version