‘एपस्टीन फाइल्स’ में नाम आने के बाद मस्क बोले-‘झूठी कहानी फैलाने वाले नफरत के ही लायक हैं’!

Washington: विवादित कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन फाइल्स में नाम आने के बाद दिग्गज कारोबारी एलन मस्क ने कहा है कि ‘जो लोग यह झूठी कहानी फैला रहे हैं, वे पूरी तरह से नफरत के लायक हैं.’ मस्क ने रविवार को कहा कि ‘एपस्टीन ने उन्हें अमेरिका के वर्जिन आइलैंड बुलाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.’

बिल गेट्स और स्टीव बैनन के नाम भी आ चुके हैं सामने

यह वही आइलैंड हैं, जहां कई महिलाओं ने एपस्टीन पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इस दस्तावेज में पहले बिल गेट्स और स्टीव बैनन जैसे कई हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम भी सामने आ चुके हैं. मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ‘एपस्टीन ने मुझे अपने आइलैंड आने के लिए बुलाया था और मैंने मना कर दिया. इसके बावजूद उन्होंने मेरा नाम उस प्रिंस एंड्रयू से पहले लिया, जो सच में वहां भाग गया था.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘जो लोग यह झूठी कहानी फैला रहे हैं, वे पूरी तरह से नफरत के लायक हैं.’

नई फाइल में मस्क की एपस्टीन के आइलैंड की संभावित यात्रा का जिक्र

डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने शनिवार को एपस्टीन से जुड़ी छह पन्नों की नई फाइल सार्वजनिक की. इसमें छह दिसंबर 2-14 को एलन मस्क की एपस्टीन के आइलैंड की संभावित यात्रा का जिक्र है. दस्तावेजों में एक शेड्यूल में मस्क के नाम के पास लिखा था. क्या यह अब भी हो रहा है? हालांकि इससे यह स्पष्ट नहीं होता है कि मस्क ने वास्तव में यात्रा की थी या नहीं. मस्क ने इसका खंडन करते हुए कहा कि ‘यह गलत है.’

मस्क और स्टीव बैनन के साथ थी नाश्ते की योजना

इसी दस्तावेज में यह भी बताया गया है कि 16 फरवरी 2019 को मस्क और स्टीव बैनन के साथ नाश्ते की योजना थी. इसके अलावा पांच दिसंबर 2014 को बिल गेट्स के साथ भी एक संभावित मुलाकात का जिक्र है. डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने न्याय विभाग से एपस्टीन से जुड़ी सारी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की है. यह वहीं फाइल हैं, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अब तक छिपा रहा था. ट्रंप की टीम का कहना है कि ऐसी कोई ग्राहक सूची (क्लाइंट लिस्ट) नहीं है. जबकि लंबे समय से ऐसी बातें कही जा रही हैं कि एपस्टीन ने कई ताकतवर नेताओं को ब्लैकमेल किया, जिनमें डेमोक्रेट्स भी शामिल थे.

ट्रंप ने 2003 में एपस्टीन को दी थी जन्मदिन की बधाई

एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन की आलोचना तब से शुरू की, जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि ट्रंप ने 2003 में एपस्टीन को जन्मदिन की बधाई दी थी. मस्क ने एक पोस्ट में कहा था कि ‘ट्रंप का नाम भी एपस्टीन फाइल में हैं और शायद इसी वजह से दस्तावेज अभी तक छिपाए गए हैं.’ बाद में मस्क ने इस पोस्ट को हटा दिया.

इसे भी पढ़ें. सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल हुए Bharat Express के CMD उपेंद्र राय, “मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस” में दिया सफलता का मंत्र

Latest News

छत्तीसगढ़: कांकेर-गरियाबंद सीमा पर मुठभेड़, सुरक्षाकर्मियों ने तीन नक्सलियों को किया ढेर

कांकेर: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां कांकेर जिले में रविवार को एक बार...

More Articles Like This

Exit mobile version