अमेरिका के फ्लोरिडा में टेक-ऑफ कुछ देर बाद ही प्लेन क्रैश, 2 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Florida plane crash: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में स्थित कोरल स्प्रिंग्स इलाके में सोमवार को एक छोटा टर्बोप्रॉप प्लेन क्रैश हो गया, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बता दें कि यह विमान जमैका में आए तूफान मेलिसा के पीड़ितों के लिए राहत सामान लेकर जा रहा था, तभी गेटेड कॉलोनी के तालाब में जा गिरा. हालांकि इस दौरान राहत की बात ये रही कि कालोनी के घरों को कोई नुकसान नहीं हुआ.

टेक-ऑफ के 5 मिनट के अंदर ही हादसा

रिपोर्ट के मुताबिक, फोर्ट लॉडर्डेल एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट से सुबह करीब 10:14 बजे उड़ा यह बीचक्राफ्ट किंग एयर विमान सिर्फ 5 मिनट बाद 10:19 बजे क्रैश हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत ही पुष्टि हुई है. कोरल स्प्रिंग्स-पार्कलैंड फायर डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ माइक मोसर ने बताया, ‘रिपोर्ट मिलते ही टीमें पहुंचीं. पहले तो कोई शव नहीं मिला, इसलिए सर्च को रिकवरी ऑपरेशन में बदल दिया गया. ‘ तालाब में विमान का कोई हिस्सा नजर नहीं आया, सिर्फ मलबा बिखरा हुआ था. गोताखोरों ने पानी में तलाशी ली, लेकिन शुरू में कुछ नहीं मिला. हादसे में एक घर की पिछली दीवार टूट गई थी और पेड़ उखड़ गए थे.

करीब 50 साल पुराना था विमान

1976 में बने इस किंग एयर मॉडल विमान में 7 से 12 लोग बैठ सकते हैं. इस विमान के मालिक के तौर पर इंटरनेशनल एयर सर्विसेज का नाम दर्ज है, जो विदेशी नागरिकों को अमेरिकी रजिस्ट्रेशन देने का काम करती है. कंपनी के मुताबिक, पिछले हफ्ते यह विमान केमन आइलैंड्स, मोंटेगो बे और नेग्रिल (जमैका) के बीच 4 बार उड़ा था. शुक्रवार को फोर्ट लॉडर्डेल पहुंचा था. राहत मिशन किसने आयोजित किया, यह अभी स्प ष्ट. नहीं हो सका है.

तूफान मेलिसा ने मचाई थी भारी तबाही

बता दें कि 28 अक्टूबर को कैटेगरी-5 तूफान मेलिसा ने जमैका में दस्तक दी थी. इतिहास के सबसे खतरनाक तूफानों में शुमार यह तूफान क्यूबा, हैती और डोमिनिकन रिपब्लिक को भी तबाह करते हुए गुजरा था, जिसके चलते 1 लाख 20 हजार घरों की छतें उड़ गईं, जबकि 90 हजार परिवार बेघर हो गए. एक हफ्ते बाद भी 2 हजार से ज्यादा लोग शेल्टर में रहने को मजबूर हैं. ब्रोवार्ड काउंटी में बड़ी कैरेबियन अमेरिकी आबादी रहती है. तूफान के बाद लोग राहत सामान जुटाने में जुट गए थे.

इसे भी पढें:-लाल किला ब्लास्ट: सामने आई संदिग्ध की तस्वीर, देखिए बदरपुर में एंट्री का वीडियो

More Articles Like This

Exit mobile version