Giorgia Meloni : अल्बानिया में आयोजित एक दिवसीय यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन (EU summit) में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल इस सम्मेलन में यूरोपीय संघ के 27 देशों के साथ ही 20 अन्य देशों के नेता भी शामिल हुए, जिसमें से एक इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी रही और इनका अनोखे अंदाज में स्वागत हुआ.
प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का ग्रैंड वेलकम करते हुए अल्बानियाई प्रधानमंत्री एदी रामा हाथ जोड़कर घुटनों पर बैठ गए. उनका यह अंदाज काफी सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है. सम्मेलन में शामिल होने वाले हर नेता का वैसे तो अल्बानियाई प्रधानमंत्री एदी रामा ने शानदार तरीके से स्वागत किया. उन्होंने बारिश के बीच छतरी लेकर इस सम्मेलन में शामिल होने तिराना पहुंचे हर नेता का स्वागत किया.
मेलोनी भी रह गई हैरान
हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां तब बनी, जब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सम्मेलन के रेड कारपेट पर पहुंची. मेलोनी को देखते हुए ही अल्बानियाई प्रधानमंत्री ने हाथ में लिए छतरी को नीचे रख दिया और हाथ जोड़ते हुए उनके लिए घुटनों पर बैठ गए. उनका यह अंदाज देख मेलोनी भी हैरान हो गईं और वो मुस्कुराने लगीं. इस दौरान मेलोनी ने उन्हें उठाने की कोशिश की. इसके बाद दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और गले भी मिले.
पहले भी कर चुके हैं ऐसा
बता दें कि अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा अक्सर मेलोनी को अपनी इतालवी “बहन” कहते हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं था, एडी रमा ने घुटनों पर बैठकर मेलोनी का स्वागत किया हो. इससे पहले जनवरी में भी जब इटली की प्रधानमंत्री अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट में पहुंची थीं तब भी अल्बानिया प्रधानमंत्री ने ऐसा ही कुछ किया था. इसके अलावा उन्होंने मेलोनी को एक स्कार्फ भी गिफ्ट किया था.
इसे भी पढें:-Operation Sindoor: पाक पीएम शहबाज शरीफ ने लिया यू-टर्न, खुद बताया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कितना हुआ नुकसान