अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया, एनआईए ने रखा है पांच लाख का इनाम   

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy Passia: खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को जल्द ही अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है, हैप्‍पी पासिया पर भारत में एनआईए ने पांच लाख का इनाम रखा है. ऐेसे में सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान में अमेरिका की हिरासत में मौजूद हैप्पी पासिया को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जल्द ही भारत लाए जाने की उम्‍मीद है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पासिया के प्रत्‍यर्पण को लेकर भारतीय एजेंसियों ने भारत में संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया है. हालांकि अभी इस मामले को कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

अमेरिका में 17 अप्रैल को हुई थी पासिया की गिरफ्तारी

बता दें कि 17 अप्रैल को भारत में वांछित  हैप्पी पासिया को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में अमेरिकी आव्रजन एवं कस्टम प्रवर्तन एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. अमेरिका में यह गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के साथ लंबे समय से चल रहे समन्वय के चलते संभव हुई थी. बता दें कि हैप्पी पासिया पर पंजाब में कई आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है. साथ ही पिछले महिने पंजाब में हुए ग्रेनेड हमलों में भी उसका हाथ था. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

अंतर्राष्‍ट्रीय आतंकी समूहों से पासिया का कनेक्‍शन  

दरअसल, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर एफबीआई और अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने उसे पकड़ा था. बता दें कि पासिया दो अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से जुड़ा हुआ था और अवैध रूप से अमेरिका में घुसने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल कर रहा था.

इन अपराधों को दे चुका है अंजाम

बता दें कि साल 2023 से अब तक हैप्पी पासिया ने पंजाब और अन्य राज्यों में कई गंभी अपराधों को अंजाम दे चुका है, जिसमें टारगेट किलिंग, पुलिस ठिकानों पर ग्रेनेड हमले और फिरौती शामिल है.

हैप्पी पासिया के खिलाफ 12 मुकदमें दर्ज

हैप्पी पासिया का नाम सबसे पहले 10 सितंबर, 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक कोठी में हुए ग्रेनेड हमले में सामने आया था, इस दौरान पासिया ने सोश्‍सल मीडिया पर अपने एक पोस्‍ट के जरिए उसने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. साथ ही यह भी खुलासा किया था कि यह हमला पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर किया गया था. ऐसे में पिछले सात महीनों में पासिया के खिलाफ चंडीगढ़ और पंजाब में बम धमाके से जुड़े कुल 12 मामले दर्ज किए गए हैं.

 इसें भी पढें:-

‘किसी के दबाव में नहीं झुकेगा नई दिल्‍ली’, अमेरिका से ट्रेड डील पर भारत का स्‍पष्‍ट रूख, अब क्‍या होगा ट्रंप का फैसला?

खैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में पाकिस्तानी तालिबान का आतंक, अर्धसैनिक बल के तीन जवानों की हत्या

Latest News

इथियोपिया में फटा हजारों साल से बंद ज्वालामुखी, भारत की ओर बढ़ रहा राख का गुबार, इंडिगो समेत तमाम एयरलाइंस अलर्ट

Ethiopia Hayli Gubbi volcano: अफ्रीकी देश इथियोपिया के उत्तरी हिस्से में हजारों सालों से निष्क्रिय ज्वालामुखी हेली गुब्बी फट...

More Articles Like This

Exit mobile version