यमन के हूतियों ने मार गिराया अमेरिकी MQ-9 ड्रोन, US ने की जवाबी कार्रवाई

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Houthis shot down MQ 9 Drone: अमेरिका का महाशक्तिशाली MQ-9 ड्रोन यमन में तबाह हो गया है. यमन के हूतियों ने अपने देश के बॉर्डर पर इस ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है. हूतियों ने कहा कि उन्‍होंने देश की वायु सीमा में उड़ रहे अमेरिका के एक और एमक्‍यू-9 निगरानी ड्रोन को रविवार यानी आज तड़के मार गिराया. हूती विद्रोहियों ने ये भी कहा कि इस कार्रवाई के जवाब में अमेरिका ने एक और हूती नियंत्रित इलाकों में एयर स्‍ट्राइक किए.

हूती सेना के प्रवक्ता ने जारी किया वीडियो

हूती सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरी ने एक वीडियो जारी कर अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया. याह्या सरी ने कहा कि हूती लड़ाकों ने यमन के मारिब प्रांत में उड़ रहे अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया. हालांकि ब्रिगेडियर सरी ने हमले के संबंध में कोई विवरण नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हूती विद्रोही अत्याचार के शिकार फलस्तीनियों की जीत और यमन की रक्षा के लिए अपने जिहादी कर्तव्यों का पालन करना जारी रखेंगे.

अमेरिकी सेना ने कहा…

वहीं, अमेरिकी सेना ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उसे इस दावे की जानकारी है, लेकिन उसे यमन में अमेरिकी सैन्य ड्रोन के ढेर किए जाने के संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. हूतियों ने अपने दावे के समर्थन में कोई तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं किया. बता दें कि साल 2014 में यमन की राजधानी सना पर कब्जे के बाद हूती विद्रोहियों ने बड़ी संख्या में अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन मार गिराए हैं. पिछले साल गाजा पट्टी में इजरायल और आतंकी हमास के बीच जंग छिड़ने के बाद हूतियों ने अमेरिकी ड्रोन पर हमले तेज करने के साथ ही लाल सागर गलियारा में जहाजों पर भी हमले करने शुरू कर दिए हैं.

जानें एमक्यू-9 की खासियत

अमेरिकी एमक्‍यू-9 ड्रोन की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रोन में होती है. इसे मार गिराना किसी भी देश की सेना के लिए बेहद मुश्किल काम है. इसकी कीमत लगभग तीन करोड़ डॉलर होती है. यह ड्रोन 50 हजार फुट तक की ऊंचाई पर लगातार 24 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है. यमन में निगरानी के लिए अमेरिका वर्षों से इस ड्रोन का इस्‍तेमाल कर रहा है. एमक्‍यू-9 ड्रोन को मार गिराने के दावे के बाद हूती विद्रोहियों के अल-मसीरा सेटेलाइट न्‍यूज चैनल ने इब शहर के पास बड़े पैमाने पर अमेरिकी हवाई हमले होने की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें :- Pakistan: पूर्व PM इमरान खान ने अदालत में दाखिल की याचिका, की रिहाई की मांग

 

 

 

Latest News

Sarva Pitru Amavasya: आज सर्वपितृ अमावस्या पर करें ये उपाय, वरना पितृ दोष से होंगे परेशान

Sarva Pitru Amavasya: सर्वपितृ अमावस्या यानी अश्विन माह की अमावस्या के दिन पितरों की विदाई हो जाती है और...

More Articles Like This

Exit mobile version