Imran Khan: पाकिस्तान की जेल में एक साल से अधिक समय से बंद पूर्व प्रधानमंत्री व पीटीआई संस्थापक इमरान खान ने सेना प्रमुख असीम मुनीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जनरल मुनीर सेना का अपमान कर रहे हैं और सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय हितों की बलि दे रहे हैं.
सेना का अपमान कर रहे मुनीर
इमरान खान ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में कहा कि ‘‘देश मुनीर के कानून के तहत चल रहा है और आईएसआई (खुफिया एजेंसी) उसे संरक्षण दे रही है. वह सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए हर राष्ट्रीय हित की बलि देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि ‘‘मौजूदा सेना प्रमुख सेना का अपमान वैसे ही कर रहे हैं, जैसे याह्या खान ने किया था.’’
बता दें किे पूर्व सेना प्रमुख जनरल याह्या खान के शासन में पूर्वी पाकिस्तान में गृहयुद्ध हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप एक स्वतंत्र देश बांग्लादेश का उदय हुआ था. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘इस समय सीनेट, नेशनल असेंबली, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सभी असंवैधानिक हैं. ’’
मुनीर के गुर्गो पर भारी पड़ रही अदालतें
इमरान खान ने कहा कि एक दिखावटी संवैधानिक न्यायालय बनाया गया, जिसने संसद में हमारी सीट संख्या कम कर दी. उन्होंने कहा कि एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की सीट दूसरों को सौंप दी गईं. इस दौरान खान ने आरोप लगाया कि संवैधानिक अदालतें, जो न्याय करने के लिए बनी हैं, अब मुनीर के गुर्गों से भरी पड़ी हैं. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा पर ऐतिहासिक चुनावी धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
जेल में खान के साथ हो रहा कठोर व्यवहार
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब इमरान खान ने असीम मुनीर को लेकर बयान दिया है. इससे पहले भी वो कई बार मुनीर पर निशाना साध चुके है. खान ने हाल ही में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि जेल में उनके साथ होने वाला कठोर व्यवहार और भी बढ़ गया है. यही रवैया उनकी बेगम बुशरा बीबी के खिलाफ भी अपनाया जा रहा है. यहां तक की उनके कोठरी का टीवी भी बंद कर दिया गया है. उन्होंने दावा किया था कि वह जानते हैं कि एक कर्नल और जेल अधीक्षक ‘असीम मुनीर के आदेश पर’ ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं.
‘असीम मुनीर होंगे जिम्मेदार‘
पीटीआई के संस्थापक ने कहा था कि मैं अपनी पार्टी को स्पष्ट निर्देश देता हूं कि यदि जेल में मेरे साथ कुछ भी होता है तो असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि मैं अपनी पूरी जिंदगी जेल में बिताने को तैयार हूं, लेकिन अत्याचार और दमन के आगे झुकने का सवाल ही नहीं उठता. इसके अलावा, इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता के लिए भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में इस दमनकारी व्यवस्था के आगे ना झुकें.
इसे भी पढें:-अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच छिडेगी जंग! वाशिंगटन के खिलाफ किम जोंग उन ने लिए दो बड़े फैसले; छटपटा रहे ट्रंप