दीवाली पर LAC से आई अच्छी खबर…, भारत-चीन के सैनिकों ने एक-दूसरे को बांटीं मिठाइयां

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India China: भारत और चीन के बीच हाल ही में समझौते के तहत एलएसी पर गतिरोध वाले दो स्थानों-डेमचोक और देपसांग से दोनों देशों के सैनिक पीछे हट चुके है और अब जल्‍द ही इन जगहों पर पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी. दोनों देशों का विवादित पॉइंट्स से पीछे हटने के बाद उनके रिश्तों में नई गर्माहट महसूस की जा रही है. इसी बीच गुरुवार को दिवाली के मौके पर दोनों देशों के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

LAC पर पांच पॉइंट्स पर बटी मिठाइयां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलएसी पर पांच सीमा कार्मिक बैठक (बीपीएम) बिंदुओं पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ. वहीं, इससे पहले दोनों पक्षों के सैनिकों ने दो टकराव बिंदुओं डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी पूरी कर ली है और जल्द ही इन बिंदुओं पर गश्त शुरू होने वाली है. हालांकि सैनिकों के पीछे हटने के बाद सत्यापन प्रक्रिया जारी है और ग्राउंड कमांडर्स के बीच अभी गश्त के तौर-तरीकों पर फैसला किया जाना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत जारी रहेगी.

इसे भी पढें:-कनाडा के गैंगस्टर भारत में गुर्गों को दे रहे निर्देश, RCMP के आयुक्त ने खोली जस्टिन ट्रूडो की पोल

 

Latest News

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए कालीघाट बहुमुखी सेवा समिति ने निकाली श्रद्धांजलि यात्रा

Pahalgam Terror Attack: कालीघाट बहुमुखी सेवा समिति (कोलकाता) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए शुक्रवार को...

More Articles Like This