पीएम मोदी की साइप्रस यात्रा ने तुर्किए की बढ़ाई टेंशन, एर्दोगन की कल्पना से परे होगी भारत की चाल

India Cyprus News:  भारत ने पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किए की दुखती रग पर हाथ रख दिया है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करने वाले एर्दोगन ने कल्‍पना भी नहीं की होगी कि भारत ऐसी चाल चलेगा. बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर साइप्रस पहुंचे. वहीं इस यात्रा के दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर वहां के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ बातचीत हुई.

साइप्रस की यात्रा तुर्की के लिए सीधा संदेश

 जानकारी के दौरान पीएम मोदी की साइप्रस ऐसे समय में हो रही है जब मिडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल एक-दूसरे पर ड्रोन से हमला कर रहा है. ऐसे में पीएम मोदी का विमान अरब सागर, सोमालिया, इथियोपिया, इरीट्रिया और मिस्र होते हुए साइप्रस पहुंचा. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद साइप्रस की ये यात्रा तुर्की के लिए भारत का सीधा संदेश माना जा रहा है.

यूएन में स्थायी सदस्यता के समर्थन के लिए किया धन्‍यवाद

बता दें कि भारत अब भूमध्यसागर और यूरोप में अपने रिश्तों को नए सिरे से लिखने की कोशिश कर रहा है, ऐसे में पीएम मोदी के इस रिश्ते को अहम माना जा रहा है. भारत-पाकिस्‍तान युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म के विरुद्ध साइप्रस के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और सिक्योरिटी काउंसिल में भारत की स्थायी सदस्यता के समर्थन करने के लिए भी धन्‍यवाद किया.

साइप्रस में समुद्री ऊर्जा संसाधन भी शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार साइप्रस में समुद्री ऊर्जा संसाधन भी हैं, जहां भारत सहयोग करना चाहता है. बता दें कि साइप्रस यूरोपीय संघ की अध्यक्षता साल 2026 में करेगा, जो भारत को यूरोप में मजबूत साझेदार दिलाने में मदद कर सकता है. पीएम मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय से सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें :- सिंधु जल के निलंबन से पानी के लिए तड़प रहा पाकिस्तान, बिलावल भुट्टो ने भारत से किया ये आग्रह

Latest News

Netanyahu के खिलाफ इजराइली जनता में भारी गुस्सा, विरोध में लाखों लोग सड़कों पर उतरे

Israel IDF Recruitment: इज़राइल में सेना में सर्विस देना जरूरी रखा गया है. इसको लेकर नेतन्याहू के खिलाफ इजराइली...

More Articles Like This

Exit mobile version