इजरायल ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया अस्वीकार्य, कहा- भारत के भाई के तौर पर…

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Israel relations: मध्य-पश्चिम भारत में इजरायल के महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशनी ने हाल ही में कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. साथ ही इसे ‘अस्वीकार्य’ करार देते हुए कहा कि वहां से सामने आईं तस्वीरें अत्यंत दिल दहला देने वाली हैं. इसी बीच उन्‍होंने पाकिस्‍तान से कश्‍मीर में जारी आतंकी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण करने की भी अपील की.

कोब्बी शोशनी ने कहा कि भारत और इजरायल के बीच संबंध गहरे और अटूट हैं, जो सिर्फ सरकारों तक ही सीमित नहीं है बल्कि दोनों देशों की जनता के बीच भी एक मजबूत बंधन है. जो कुछ हमने कश्मीर में देखा, वह एक इंसान, एक दोस्त और भारत के भाई के तौर पर हम नजरअंदाज नहीं कर सकते. तस्वीरें देखकर गहरा दुख हुआ.”

पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियों से निपटने की जरूरत

इसके अलावा, पाकिस्‍तान को सीधेतौर पर संबोधित करते हुए शोशनी ने कहा कि “पाकिस्तान को कश्मीर में उसके द्वारा की जा रही आतंकी गतिविधियों से निपटने की आवश्‍यकता है.” इसके साथ ही उन्‍होंने भारत की विदेश नीति की भी सराहना की. उन्‍होंने कहा कि “भारत बहुत ही कुशलतापूर्वक और चतुराई से कूटनीतिक मोर्चे पर काम कर रहा है.”

भारत-इजराइल के घनिष्ठ संबंधों को किया रेखांकित

इजरायली राजनयिक के इस बयान ने भारत-इजरायल के घनिष्ठ संबंधों को एक बार फिर मजबूती से रेखांकित किया है. साथ ही दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर लगातार एकजुटता दिखाई है.

इसे भी पढें:-कनाडा में मार्क कार्नी की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version