पाकिस्तान के मदद के लिए एक बार फिर चीन ने बढ़ाया हाथ, भेजा एक और HQ-16, खुल गया राज

Must Read

India-Pak Tension : हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान के सैन्य टकराव के बाद पाकिस्तान का एयर डिफेंस नेटवर्क बुरी तरह ध्वस्त होने के बाद एक बार फिर चीन उसकी मदद के लिए आगे आया है. ऐसे में मीडिया का कहना है कि चीन ने अपने मध्यम दूरी के सतह से हवा में मार करने वाले HQ-16 एयर डिफेंस सिस्टम की नई खेप पाकिस्तान को भेज दी है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार खबर सामने आयी है कि चीन के Y-20 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने कुछ ही हफ्तों के अंदर कम से कम तीन बार पाकिस्तान के लिए उड़ान भरी है. बता दें कि इन विमानों ने HQ-16 मिसाइल सिस्टम और उससे जुड़े उपकरणों की खेप पहुंचाई है.

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के इन रडारों को किया तबाह

जानकारी के मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेस जैसे नूर खान, रहीम यार खान, सक्कूर और भोलारी को निशाना बनाया गया था. इसके साथ ही जवाबी हमले में भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस और SCALP क्रूज मिसाइलों से हमला कर पाकिस्तान के HQ-16 और HQ-9P एयर डिफेंस सिस्टम और चीन निर्मित YLC-8E राडार को भी तबाह कर दिया था.

HQ-16 ब्रह्मोस मिसाइल को रोकने में हुआ नाकाम

बता दें कि HQ-16 की मारक क्षमता करीब 40 किमी है और इसका डिजाइन ड्रोन, फाइटर जेट और धीमी गति की मिसाइलों को रोकने के लिए किया गया है. वहीं ब्रह्मोस जैसी खतरनाक मिसाइल जिसकी रफ्तार Mach 2.8–3.0 है और जो निचली ऊंचाई पर उड़ान भरती है, उसे रोकना पाकिस्‍तान के HQ-16 के लिए नामुमकिन है. इसी कारण ऑपरेशन के दौरान HQ-16 बेअसर साबित हुआ.

पाकिस्‍तान के 2 सर्विलांस एयरक्राफ्ट हुए नष्‍ट

वर्तमान समय में पाकिस्तान की मौजूदा एयर डिफेंस क्षमता लगभग शून्य के बराबर मानी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, उसके तीन में से दो सर्विलांस एयरक्राफ्ट भी भारत ने नष्ट कर दिए थे. इस दौरान चीन द्वारा नई खेप भेजना पाकिस्तान के सैन्य मनोबल को संबल देना है.

 इसे भी पढ़ें :- Israel Hamas War: गाजा में इजरायल गिरा रहा तबाही की गाज, ताजा हवाई हमले में 93 लोगों की मौत

 

Latest News

भारत एवं कनाडा साथ मिलकर कार्य करें तो विश्व में शांति व सद्भावना संभव: आचार्य लोकेश मुनिजी

New Delhi/Canada: कांसुलेट जनरल मासाकुई रुंगसंग ने जैन सेंटर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आयोजित 9वें प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह में...

More Articles Like This