India Pakistan Talks: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की मुश्किलें कम नहीं होने वाली है. दिल्ली में होंडुरास दूतावास के उद्घाटन समारोह विदेश मंत्री जयशंकर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सिंधु जलसंधि स्थगित रहेगी और पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और आतंकवाद के मुद्दे पर बात होगी.
जयशंकर ने सुनिश्चित किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी, लेकिन सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध और व्यवहार पूरी तरह से द्विपक्षीय होंगे. यह वर्षों से राष्ट्रीय सहमति है और इसमें बिल्कुल भी बदलाव नहीं हुआ है.
पाकिस्तान को बंद करना होगा आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे
विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के पास आतंकवादियों की एक सूची है जिसे सौंपे जाने की आवश्यकता है और उन्हें आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को बंद करना होगा. एस जयशंकर ने आगे कहा कि पाकिस्तान जानता है कि क्या करना है. हम उनके साथ आतंकवाद के बारे में चर्चा करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि ये वे वार्ताएं हैं, जो संभव हैं.
भारत को मिला काफी अंतराष्ट्रीय समर्थन
वहीं, होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री ने कहा कि “हमारे लिए यह बहुत अच्छी बात है कि हमारे पास होंडुरास का नया दूतावास है. वे उन देशों में से एक हैं जिन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के समय मजबूत एकजुटता व्यक्त की थी. मैं इसकी सराहना करता हूं.” भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि वास्तव में हमें बहुत सारा अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला… हमारे पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का प्रस्ताव था कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के माध्यम से उन्हें जवाबदेह ठहराया गया.
इसे भी पढें:-US की मोस्ट वांटेड टेररिस्ट लिस्ट में शामिल रहे पूर्व आतंकी से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, क्या है इसकी वजह?