एक बार फिर रूस ने निभाई दोस्ती , टैरिफ धमकी के बीच अमेरिका को दिया जवाब, कहा- ‘भारत बहुत मायने रखता है’

India-Russia Relations : डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के धमकियों के बीच रूस ने कहा कि भारत रूस के लिए बहुत मायने रखता है. इस दौरान यह ट्रंप की तरफ से टैरिफ की धमकियों के बीच संबंधों में आई मजबूती को दर्शाता है,  प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भारत में रूसी दूतावास के रोमन बाबुश्किन ने मीडिया से बातचीत के दौरान रूसी तेल खरीद के लिए भारत पर ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिकी दबाव गलत और एकतरफा था. उन्‍होंने ये भी कहा कि अगर पश्चिम देश आपकी आलोचना करता है तो मतलब है कि आप सब कुछ सही कर रहे हैं.

भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का किया आह्वान

जानकारी के मुताबिकहाल ही में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच हुई वार्ता में रूस-यूक्रेन युद्ध और द्विपक्षीय सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. बता दें कि भारत ने लगातार यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया है.

दोनों के साथ संतुलन बनाए रखने की भारत की कोशिश

ऐसे में भारत की हमेशा से यही कोशिश रही है कि वह अमेरिका और रूस दोनों के साथ संतुलन बनाए रखे. एक तरफ अमेरिका भारत का एक बड़ा व्यापारिक और रणनीतिक साझेदार वहीं दूसरी तरफ रूस भारत का पारंपरिक सहयोगी. इसी वजह से भारत ने रूस से तेल आयात बंद करने की संभावना से मना कर दिया.

कच्चे तेल की आपूर्ति बनाए रखने के लिए बनाया स्पेशल सिस्टम

कुछ ही समय पहले अमेरिका ने आर्थिक प्रतिबंधों को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है. इस मामले को लेकर बाबुश्किन का कहना है कि इससे डॉलर पर वैश्विक विश्वास भी कम हो रहा है. उन्होंने स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि रूस कभी भारत पर प्रतिबंध नहीं लगाएगा और न ही आर्थिक दबाव डालेगा. इसके साथ ही रूस ने भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति बनाए रखने के लिए स्पेशल सिस्टम विकसित किया है, जिससे यह साझेदारी अमेरिकी दबाव से अप्रभावित रह सके.

भारत-रूस-चीन त्रिपक्षीय होगी बैठक

ऐसे में जानकारी देते हुए बाबुश्किन ने बताया कि इस साल के अंत तक राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत का दौरा करेंगे और पीएम मोदी से मुलाकात भी करेंगे. उनका कहना है कि इस यात्रा से भारत-रूस संबंधों में नई ऊर्जा भर सकती है. इसके साथ ही उन्‍होंने चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा को भी बेहद सफल बताया. जानकारी देते हुए ये भी कहा कि जल्‍द ही भारत-रूस-चीन की त्रिपक्षीय बैठक होगी.

 इसे भी पढ़ें :- हेट स्पीच मामलाः अब्बास अंसारी को बड़ी राहत, HC ने सजा पर लगाई रोक, विधायकी बहाल

More Articles Like This

Exit mobile version