भारतीय दूतावास और इसके तहत काम करने वाले भारतीय समुदाय के संगठन इंडियन कम्युनिटी बेनेवोलेंट फोरमने प्रतिबंधित नशीले पदार्थों और प्रतिबंधित साइकोएक्टिव और साइकोट्रोपिक के आयात से संबंधित जिसमें कतर के नियमों और विनियमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 10 सितंबर को एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया. इस सेमिनार में दोहा के साथ-साथ भारतीय समुदाय के सदस्यों, नेताओं, मीडियाकर्मियों और अन्य लोग शामिल हुए.
आईसीबीएफ के अध्यक्ष ने सेमिनार को किया संबोधित
सेमिनार को कतर में भारत के राजदूत विपुल, फर्स्ट सेक्रेटरी ईश सिंघल और आईसीबीएफ के अध्यक्ष शानवास बावा ने संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान राजदूत विपुल ने देश में प्रतिबंधित और अन्य दवाओं को लाने और मादक पदार्थों को लाने पर प्रतिबंध के लिए कतर के नियमों पर प्रकाश डाला. उन्होंने भारतीयों से देश की यात्रा करते समय उचित सावधानी बरतने और कतर के कानूनों का पालन करने का आग्रह किया.


