2035 तक तैयार होगा इंडियन स्पेस स्टेशन, पीएम मोदी बोले- ‘चांद पर उतरेगा भारत’

Indian Space Station : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का मॉडल पहली बार दुनिया के सामने पेश किया. बता दें कि भारत का लक्ष्‍य है कि साल 2035 तक पूरा स्टेशन तैयार करने का है. जानकारी के मुताबिक, यह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित होगा.

इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के मौके पर इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि “हम पीएम मोदी के दृष्टिकोण के आधार पर चंद्रयान-4 और शुक्र ऑर्बिटर मिशन शुरू करने जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2028 तक हम बीएएस का पहला मॉड्यूल लॉन्च कर देंगे, जो कि 2035 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा.” इसके साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्चर (एनजीएल) पर काम को भी मंजूरी मिल गई है. 2040 तक भारत न केवल चांद पर उतरेगा, बल्कि नमूने भी सुरक्षित रूप से वापस लाएगा.

पीएम मोदी ने युवाओं से किया आग्रह

पीएम मोदी ने अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से मानवता के भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाले रहस्यों को उजागर करने के लिए एक गहन अंतरिक्ष अन्वेषण मिशन की तैयारी करने का आह्वान किया. ऐसे में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर एक वीडियो संबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि भारत भविष्य के मिशनों के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का एक ग्रुप बनाने की तैयारी कर रहा है. जानकारी देते हुए बता दें कि उन्होंने युवाओं से इस समूह का हिस्सा बनने का आग्रह किया.

हम चांद और मंगल तक पहुंच गए- पीएम मोदी

इस दौरान उन्‍होंने अपने वीडियो संबोधन में कहा कि ‘‘हम चांद और मंगल तक पहुंच गए हैं. लेकिन इससे पहले हमें अंतरिक्ष को और गहराई से निरीक्षण करना है. ऐसे में उन्‍होंने कहा कि यहां ऐसे अनेक रहस्य छिपे हैं जो मानवता के भविष्य के लिए लाभकारी हैं और अनंत ब्रह्मांड हमें बताता है कि कोई भी सीमा अंतिम सीमा नहीं है और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी नीतिगत स्तर पर कोई अंतिम सीमा नहीं होनी चाहिए.”

 इसे भी पढ़ें :- स्‍टील्‍थ का घमंड चकनाचूर, फाइटर जेट राफेल ने अमेरिकी F-35 को किया ‘Kill Lock’

 

Latest News

राँची में अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025 का हुआ आयोजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए पद्मश्री अशोक भगत

राँची। गणपत राय इंडोर स्टेडियम, राँची में अंडर-23 सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको एवं महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025...

More Articles Like This

Exit mobile version