इंडोनेशिया के नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 16 लोगों की गई जान

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indonesia Nursing Home Fire: इंडोनेशिया में एक नर्सिंग होम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई है. आग लगने की वजह क्या थी, इसके बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई. जांच टीम मौके पर पहुंचकर घटना के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

आग में 16 लोग मारे गए Indonesia Nursing Home Fire

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी है कि इंडोनेशियाई पुलिस नॉर्थ सुलावेसी प्रांत की राजधानी मनाडो के एक नर्सिंग होम में आग लग गई. इस आग में 16 लोग मारे गए, जिनकी पहचान की जा रही है ताकि पीड़ित परिवार को उनका शव सौंप कर आगे की कार्रवाई की जा सके. पोल्डा सुलुत के पब्लिक रिलेशन्स हेड अलमस्याह पी. हसीबुआन के मुताबिक, नॉर्थ सुलावेसी रीजनल पुलिस (पोल्डा सुलुत) के भायंगकारा हॉस्पिटल में पीड़ितों के शवों की पहचान की जा रही है. पहचान की प्रक्रिया का मकसद पीड़ितों के परिवारों के साथ आगे सहयोग से पहले उनकी पूरी पहचान करना है.

रात करीब 9:30 बजे बुझाई गई आग

सिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से बताया, आग रविवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 8:36 बजे मनाडो के पाल दुआ डिस्ट्रिक्ट में मौजूद पैंटी वेरधा दमाई नर्सिंग होम में लगी. मनाडो शहर की सरकार द्वारा भेजी गई तीन फायर इंजन के मौके पर पहुंचने के बाद रात करीब 9:30 बजे आग बुझाई गई. आग की खबर मिलने के बाद पुलिस अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने इलाके को सुरक्षित करने और बचाव कार्य में मदद का काम शुरू कर दिया. बचे हुए लोगों को मानाडो सिटी रीजनल हॉस्पिटल और परमाता बुंडा हॉस्पिटल ले जाया गया.

क्राइम सीन की जांच कर रही फोरेंसिक टीमें

हसीबुआन ने कहा कि पुलिस फोरेंसिक टीमें घटनाओं के क्रम और आग लगने के शुरुआती कारण का पता लगाने के लिए क्राइम सीन की जांच कर रही हैं. इसके साथ ही घटना के चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि आग लगने के कारण का पता चल सके. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 22 दिसंबर को सोमवार सुबह सेंट्रल जावा प्रांत के सेमारंग शहर में क्राप्याक टोल एग्जिट के चौराहे पर एक बस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 19 अन्य घायल हो गए.

यात्री बस की स्पीड बहुत ज्यादा थी

सेमारंग सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के अनुसार, यात्री बस की स्पीड बहुत ज्यादा थी और ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. इसकी वजह से गाड़ी एक सड़क अवरोधक से टकराकर पलट गई. सेमारंग सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के प्रमुख बुडियोनो ने कहा, “यात्रियों को निकालने की प्रक्रिया काफी मुश्किल थी, क्योंकि कुछ पीड़ित बस के अंदर फंस गए थे और टूटे हुए कांच के कारण रास्ता रुका हुआ था, हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद सभी पीड़ितों को सफलतापूर्वक निकालकर पास के अस्पतालों में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- मेक्सिको में भीषण ट्रेन हादसा, 13 लोगों की मौत 98 घायल

Latest News

चांदी ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, छुआ 2.54 लाख रुपए का उच्चतम स्तर

एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी ने नया रिकॉर्ड 2,54,174 रुपए प्रति किलोग्राम बनाया, जबकि सोने की कीमत में मामूली गिरावट रही. डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और वैश्विक तनाव से चांदी को सहारा मिला.

More Articles Like This

Exit mobile version