ईरान में लगातार बढ़ रहा मौतों का आकड़ा, यूरोपीय यूनियन ने जताई चिंता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Protests Death: ईरान में पिछले कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन जारी है, जो खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अलग-अलग समाचार आउटलेट में जो मृतकों का जो आंकड़ा बता रहे हैं, वो बहुत खौफनाक है, जिसपर यूरोपीय यूनियन ने भी चिंता जताई है.

यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसे खौफनाक बताते हुए ईरानी सुरक्षा बलों की आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा कि “ईरान में बढ़ती मौतों की संख्या डरावनी है. मैं बल के अत्यधिक इस्तेमाल और आजादी पर लगातार पाबंदियों की कड़ी निंदा करती हूं.”

आईआरजीसी को किया जाए प्रतिबंधि‍त

इस दौरान उन्‍होंने पाबंदियों का भी जिक्र किया. लेयेन ने कहा कि “यूरोपियन यूनियन ने पहले ही इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) को पूरी तरह से अपने मानवाधिकार प्रतिबंधों की लिस्ट में डाल दिया है. यूरोपीय संघ की उच्च प्रतिनिधि और विदेश मामलों एवं सुरक्षा नीति की उपाध्यक्ष काया कलास के साथ मिलकर, दमन के लिए जिम्मेदार लोगों पर और प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव जल्द ही दिया जाएगा.

ईरान के साथ ईयू

पोस्‍ट में लेयेन ने विश्‍वास दिलाया कि ईयू आम ईरानी लोगों के साथ खड़ा है. वहीं, पोस्‍ट के आखिर में उन्होंने लिखा कि “हम ईरान के लोगों के साथ खड़े हैं जो अपनी आजादी के लिए बहादुरी से मार्च कर रहे हैं.”  वहीं, ईरानी अधिकारियों के मुताबिक, देश में प्रदर्शन्‍ के दौरान दो हजार लोग मारे गए हैं.

अभी भी निकल सकता है कूटनीतिक संबंध

इस बीच, दोहा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कतर के विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता माजेद अल-अंसारी ने अमेरिका की ईरान को दी धमकी पर फिक्र जाहिर की है. उन्होंने कहा कि “हम जानते हैं कि कोई भी तनाव बढ़ने से… क्षेत्र और उसके बाहर विनाशकारी नतीजे होंगे, और इसलिए हम इससे जितना हो सके बचना चाहते हैं. हम अभी भी ऐसी स्थिति में हैं जहां हमारा मानना ​​है कि इससे कूटनीतिक समाधान निकल सकता है.”

अंसारी ने आगे कहा कि “हम सभी पक्षों से बात करने में शामिल हैं, जाहिर है कि अपने पड़ोसियों और क्षेत्र में अपने भागीदारों के साथ मिलकर एक कूटनीतिक समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं.”

इसे भी पढें:-‘नए टैरिफ लागू, प्रदर्शनकारियों का समर्थन.., ट्रंप ने रद्द किया ईरान के साथ बैठक

Latest News

झारखंडः हबीबी नगर में ब्लास्ट, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल, जांच में जुटी पुलिस

हजारीबागः झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां हजारीबाग जिले के हबीबी नगर में ब्लास्ट हो गया. इस...

More Articles Like This