PhonePe और HDFC Co-Branded Credit Card में आपके रोजाना खर्च पर मिलेंगे रिवॉर्ड

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

फोनपे ने पिछले साल जून में अपना को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर इस सेगमेंट में एंट्री ली थी. आज के क्रेडिट कार्ड यूजर अब सिर्फ कभी-कभार मिलने वाले बड़े रिवॉर्ड के बजाय रोजमर्रा के खर्चों से मिलने वाली वैल्यू को ज्यादा महत्व दे रहे हैं. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हाल ही में PhonePe HDFC Ultimo क्रेडिट कार्ड पेश किया गया है. इस कार्ड का कॉन्सेप्ट बेहद सरल है—जटिल रिवॉर्ड सिस्टम की जगह यह रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और अन्य दैनिक खर्चों पर सीधे फायदे देने पर फोकस करता है.

रिचार्ज, बिल पेमेंट और UPI Scan पर 10% तक कैशबैक

कार्डहोल्डर्स को फोनपे की महत्वपूर्ण कैटेगरी पर 10% कैशबैक मिलता है – इसमें रिचार्ज, डीटीएच सब्सक्रिप्शन, यूटिलिटी बिल और रोजाना के दूसरे बिल पेमेंट शामिल हैं. हर टॉप-अप, बिजली बिल और ब्रॉडबैंड पेमेंट पर अब बड़े रिवॉर्ड मिलते हैं. बिल के अलावा, HDFC अल्टिमो के सभी ‘स्कैन एन पे’ ट्रांजैक्शन पर 1 परसेंट कैशबैक ने लोकल शॉपिंग को और भी फायदेमंद बना दिया है. आसपास के किराना स्टोर से लेकर स्ट्रीट फूड वेंडर तक, हर बार जब आप क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करते हैं, वह सीधे आपके कैशबैक में जुड़ जाता है.

छोटे खर्च पर भी बड़ा फायदा

चूंकि UPI भारतीय उपभोक्ताओं की रोजमर्रा की आदतों से गहराई से जुड़ा है, इसलिए यह सुविधा यह सुनिश्चित करती है कि छोटी से छोटी खरीदारी पर भी आपको रिवॉर्ड मिले. इसके अलावा, एचडीएफसी अल्टिमो फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य चुनिंदा ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड्स पर 5% तक कैशबैक ऑफर करता है.

इसके साथ मिलने वाला कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस रोजमर्रा के खर्चों को ट्रैवल और ऑनलाइन शॉपिंग के फायदों से जोड़कर यूजर्स को एक बेहतर और संतुलित अनुभव देता है. फोनपे HDFC अल्टिमो को अपनाने की वजह इसका रोजमर्रा के खर्च पर रिवॉर्ड देने पर साफ फोकस होना है. इस कार्ड पर यूजर रेगुलर खर्चों, लोकल खरीदारी और ऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक कमाते हैं.

सिंपल रिवॉर्ड, ज्यादा फायदा

अपने सेगमेंट में एक व्यावहारिक विकल्प के रूप में यह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ऐसी वैल्यू प्रदान करता है जो उपभोक्ताओं की रोजमर्रा की खर्च करने की आदतों के अनुरूप है. जो यूजर्स अलग-अलग रिवॉर्ड स्ट्रक्चर की तलाश में रहते हैं, उनके लिए PhonePe HDFC Ultimo एक सरल और आसानी से मिलने वाले फायदों वाला विकल्प पेश करता है, जो दैनिक खर्च के पैटर्न में सहजता से फिट बैठता है.

Latest News

RailOne App Ticket Discount: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! आज से जनरल टिकट पर मिलेगा 6% तक डिस्काउंट, जानिए कैसे

भारतीय रेलवे ने RailOne ऐप से बुक होने वाले जनरल टिकट पर 3% से 6% तक की छूट शुरू की है. यह स्कीम 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी.

More Articles Like This