ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की इजरायल को खुली चेतावनी, जानिए क्या कहा?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Supreme Leader Khamenei: इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है कि ईरान और ईजरायल के बीच में भी युुद्ध हो सकता है. इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को खुली चुनौती दे दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि ना तो हम जल्दीबाजी करेंगे और ना ही हम देर करेंगे. ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद शुक्रवार खामेनेई सार्वजनिक रूप से सामने आए. इस दौरान उन्होंने इस हमले को सही बताया.

करीब 5 सालों बाद उन्होंने जुमे की नमाज के दौरान अपना संबोधन दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि इजरायल के विरोधियों को अपने प्रयासों और क्षमताओं को अब दोगुना कर देना चाहिए और आक्रामक दुश्मन का विरोध करना चाहिए.

अरबी औप फारसी भाषा में दिया बयान

अपने भाषण को उन्होंने अरबी और फारसी में दिया. जुमे की नमाज के दौरान लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ वहां पर पहुंची थी. अरबी और फ़ारसी में बारी-बारी से बोलते हुए, खामेनेई ने क्षेत्र में ईरान के शीर्ष अर्धसैनिक सहयोगी नसरल्लाह की प्रशंसा की, और कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों का ध्यान क्षेत्र के संसाधनों को जब्त करने के लिए इजरायल की सुरक्षा को संरक्षित करना था

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने आगे कहा कि लेबनान और फिलिस्तीन में हमारे प्रतिरोधी लोग, ये सभी गवाहियां और बहाया गया खून आपकी इच्छाशक्ति को नहीं हिलाएंगे, बल्कि आपकी दृढ़ता को मजबूत करेंगे. इजरायल हत्याओं, विनाश, बमबारी और नागरिकों की हत्या के माध्यम से जीतने का दिखावा करता है. इस व्यवहार ने प्रतिरोध की प्रेरणा को बढ़ा दिया. यह वास्तविकता हमें दिखाती है कि इजरायल के खिलाफ किसी भी समूह द्वारा शुरू किया गया हर हमला क्षेत्र और पूरी मानवता की सेवा है.

इजरायल पर हमला गलत नहीं

अपने भाषण के दौरान खामेनेई ने कहा कि मंगलवार को इजरायल पर ईरान का हमला “कानूनी और वैध” था. उन्होंने आगे कहा कि जो अपराध इजरायल ने किया उसके लिए यह न्यूनतम सजा थी. खामेनेई ने बड़ी भीड़ में कहा कि ईरान इजरायल का सामना करने में अपने कर्तव्य को पूरा करने में देरी नहीं करेगा और न ही जल्दबाजी करेगा.

यह भी पढ़ें: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग

Latest News

नेतन्याहू बोले-आज इजराइल पहले से कहीं अधिक मजबूत, भारत के PM मोदी का मिल रहा है समर्थन

New Delhi: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि आज हमारा देश पहले से कहीं अधिक मजबूत...

More Articles Like This

Exit mobile version