Kyiv: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन किया है. जेलेंस्की ने ईरान की सड़कों पर उठती बगावत को यूक्रेन युद्ध से जोड़ते हुए दुनिया को चेतावनी दी है. जेलेंस्की ने साफ शब्दों में कहा कि जो कुछ इस वक्त ईरान में हो रहा है, वह वास्तव में एक क्रांति है. यह इस बात का संकेत भी है कि रूस के लिए आगे चीजें आसान नहीं होंगी. जेलेंस्की के इस बयान के बाद ईरान में चल रहे प्रदर्शनों को लेकर अंतरराष्ट्रीय बहस और तेज़ हो गई है. क्या यह सिर्फ आंतरिक संकट है या फिर वैश्विक भू-राजनीति को बदल देने वाला क्षण?
दुनिया से इस ऐतिहासिक मौके को न गंवाने की भी अपील
जेलेंस्की का साफ संदेश है कि अगर यह लम्हा चूक गया तो सिर्फ ईरान ही नहीं, वैश्विक सत्ता संतुलन भी बदलने का मौका हाथ से निकल जाएगा. जेलेंस्की ने ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों को महज विरोध नहीं बल्कि एक क्रांति करार देते हुए दुनिया से इस ऐतिहासिक मौके को न गंवाने की भी अपील की है. जेलेंस्की ने कहा कि ईरान में जो कुछ हो रहा है, वह सत्ता के खिलाफ जनविद्रोह का स्पष्ट संकेत है और इसका असर सिर्फ मध्य पूर्व तक सीमित नहीं रहेगा.
यूक्रेन और अन्य देशों के लिए भी भारी नुकसान
उनके मुताबिक अगर ईरानी शासन कमजोर पड़ता है या गिरता है तो रूस के लिए हालात और मुश्किल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया का हर आम इंसान चाहता है कि ईरान की जनता उस शासन से आज़ाद हो, जिसने न सिर्फ अपने लोगों के लिए बल्कि यूक्रेन और अन्य देशों के लिए भी भारी नुकसान और हिंसा पैदा की है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से खुली अपील करते हुए कहा कि यह बेहद ज़रूरी है कि दुनिया इस मौके को न गंवाए, जब बदलाव संभव है.
बदल सकती है यूक्रेन युद्ध की दिशा
हर नेता, हर देश और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को अब आगे आकर मदद करनी चाहिए. जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय आया है जब यूक्रेन पर ईरान निर्मित ड्रोन लगातार हमलों में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. यूक्रेन पहले ही कई बार आरोप लगा चुका है कि ईरान ने रूस को ड्रोन और सैन्य तकनीक देकर युद्ध को लंबा खींचा है. विशेषज्ञों के अनुसार अगर ईरान में सत्ता परिवर्तन होता है तो रूस को अपने सबसे अहम हथियार आपूर्तिकर्ता से हाथ धोना पड़ सकता है, जिससे यूक्रेन युद्ध की दिशा भी बदल सकती है.
इसे भी पढ़ें. UP: प्रदेश को देश का इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ इंजन बना दिया है प्रगति मॉडल नेः CM योगी