‘अशांति फैलाने वालों को सज़ा देने से पीछे नहीं हटेगा ईरान’, खामेनेई ने दी ट्रंप को चेतावनी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran US: ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा है कि ईरान ने एक बार फिर संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल को मात दी है. उनका कहना था कि वॉशिंगटन और तेल अवीव की ओर से भड़काई गई साजिश को ईरान ने पूरी तरह समाप्त कर दिया है.

अमेरिका ने ईरान में अशांति फैलाने की योजना बनाई थी

एक धार्मिक अवसर पर दिए गए भाषण में खामेनेई ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने ईरान में अशांति फैलाने की योजना बनाई थी, ताकि वह ईरान को अपने नियंत्रण में ले सके. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान में हाल के दंगों में हुई हत्याओं और तबाही के लिए जिम्मेदार “अपराधी” बताया. खामेनेई के अनुसार ट्रम्प ने खुले तौर पर बयान दिए, दंगाइयों का समर्थन किया और यहां तक कि सैन्य मदद देने की बात भी कही.

ट्रंप को दी चेतावनी Iran US

खामेनेई ने स्पष्ट किया कि ईरान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन देश के भीतर और बाहर अशांति फैलाने वालों को सज़ा देने से पीछे भी नहीं हटेगा. यह बयान ऐसे समय आया है, जब ईरान में कई हफ्तों से चल रहे विरोध प्रदर्शन अब कम होते नजर आ रहे हैं. ये प्रदर्शन दिसंबर के अंत में आर्थिक समस्याओं के कारण शुरू हुए थे, लेकिन बाद में हिंसक हो गए.

लगभग 3,000 लोगों को हिरासत में लिया गया

ईरानी अधिकारियों का कहना है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को असामाजिक तत्वों ने हिंसा में बदल दिया. अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने अशांति के सिलसिले में लगभग 3,000 लोगों को हिरासत में लिया है. स्थिति में सुधार के बाद शनिवार से मोबाइल संदेश सेवा फिर शुरू कर दी गई है. ईरानी मीडिया के अनुसार, एक सप्ताह बंद रहने के बाद रविवार से स्कूल भी दोबारा खुलेंगे.

हिज़्बुल्लाह ने ईरान के समर्थन का किया ऐलान

इसी दिन लेबनान के हिज़्बुल्लाह ने ईरान (Iran US)  के समर्थन का ऐलान किया. हिज़्बुल्लाह-नियंत्रित अल-मनार चैनल पर एक टेलीविज़न संबोधन में, हिज़्बुल्लाह नेता नईम कासिम ने अपने संबोधन में ईरान को प्रतिरोध की मजबूत ताकत बताया और अमेरिका पर दुनिया पर प्रभुत्व जमाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उधर, ईरान के विदेश मंत्रालय ने ग्रुप ऑफ सेवन देशों की “दखलंदाजी वाली” टिप्पणियों की कड़ी निंदा की. मंत्रालय ने कहा कि ये बयान ईरान के आंतरिक मामलों में दखल हैं और जी-सेवन को ऐसा करना बंद करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ‘इराक याद है न!’, वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन पर ट्रंप के चौंकाने वाले बयान से दुनिया भर में मची हलचल

Latest News

IndiGo पर चला सरकार का चाबुक! डीजीसीए ने लगाया 22.20 करोड़ रुपए का जुर्माना

IndiGo: भारत के विमानन नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन इंडिगो पर दिसंबर 2025 में बड़े पैमाने पर...

More Articles Like This

Exit mobile version