Mauni Amavasya 2026: माघ मेला-2026 के सबसे महत्वपूर्ण और पावन स्नान पर्व ‘मौनी अमावस्या’ पर आज प्रयागराज संगम के त्रिवेणी तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. करोड़ों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. वहीं, उनकी सुरक्षा और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं.
इस दौरान संगम आने वाले यात्री रेलवे और मेला प्रशासन की व्यवस्थाओं से काफी गदगद नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक श्रद्धालु ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘सौभाग्य की बात है कि आज इस धरा पर गंगा स्नान करने का मौका मिला है. यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है. प्रशासन ने बहुत ही बढ़िया इंतजाम किया है.’
#WATCH | Prayagraj, UP | A devotee says, "I am feeling very good after taking a holy dip on the occasion of Mauni Amavasya…The arrangements here are very good…" https://t.co/jjemziY4c2 pic.twitter.com/hBdwW4XMYW
— ANI (@ANI) January 17, 2026
सुरक्षा का त्रि-स्तरीय घेरा
बता दें कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन और उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है. मौनी अमावस्या के इस पावन पर्व पर 900 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इन जवानों में यूपी पुलिस के साथ-साथ ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड), पीएसी और जल पुलिस की टीमें शामिल हैं.
सबसे खास बात ये है कि पूरे मेला क्षेत्र और संगम के घाटों की निगरानी ड्रोन कैमरों और ऊंचे वॉच टावरों से की जा रही है, जिससे भीड़ के दबाव और संदिग्ध गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी जा सके.
इसे भी पढें:-Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या आज, जानिए शुभ मुहूर्त व पूजा उपाय