ईरानी अधिकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दी धमकी, कहा- गिरफ्तार होंगे ट्रंप

Must Read

Iran-US Tensions : ईरान में देशभर में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति के विवादित बयान को लेकर ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ईरान की सुप्रीम काउंसिल ऑफ द कल्चरल रिवॉल्यूशन के सदस्य हसन रहिमपोर आज़घदी ने ट्रंप को पकड़ने की धमकी दी है.

इस मामले को लेकर हसन रहिमपोर आज़घदी का कहना है कि ईरान को ट्रंप के बयानों का जवाब उसी तरह देना चाहिए, हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ किया. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि जिस तरह अमेरिकी बलों ने मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ा, ट्रंप को भी उसी तरह अंजाम भुगतना चाहिए. ट्रंप को ईरान में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर अपने रुख की कीमत चुकानी होगी.’

अमेरिका के अंदर करेंगे कार्रवाई

इस मामले को लेकर ईरान के अधिकारी ने कहा कि उनके राष्ट्रपति रहते हुए या उसके बाद भी ट्रंप को पकड़ा जा सकता है. क्‍योंकि वह खुद चाहते हैं कि ट्रंप को गिरफ्तार किया जाए. बता दें कि ईरानी अधिकारी यहीं नहीं रुके. बल्कि उन्होंने अमेरिका के अंदर कार्रवाई करने की बात भी कही. ऐसे में उनका मानना है कि ट्रंप के रवैये को देखते हुए अमेरिका के किसी भी राज्य या शहर में किसी भी तरह का ऑपरेशन किया जा सकता है. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ईरान में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. वहीं अमेरिका भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है.

अमेरिका ने ईरान पर बनाए नजर

बता दें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में तेल और गैस कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि अमेरिका ने ईरान पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने ईरान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदर्शनकारियों पर घातक बल का इस्तेमाल किया गया तो अमेरिका जवाब देगा.

अमेरिकी प्रतिक्रिया में सैनिकों की नहीं होगी तैनाती

इस मामले को लेकर ट्रंप ने स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि अमेरिकी प्रतिक्रिया में जमीनी सैनिकों की तैनाती नहीं होगी. उन्होंने ये भी कहा कि “इसका मतलब जमीन पर सेना भेजना नहीं है, बल्कि वहां वार करना है, वो भी वहां ज‍हां सबसे ज्‍यादा दर्द हो.” ऐसे में ट्रंप ने ईरान के प्रदर्शनों को अभूतपूर्व बताया और कहा कि सालों के दमन ने लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है. इसके साथ ही ईरानी नेताओं को चेतावनी दी कि वे लोगों पर गोलियां न चलाएं.

इसे भी पढ़ें :- ग्रीनलैंड को लेकर डेनमार्क ने भारत से मांगा समर्थन, ट्रंप पर भड़कते हुए कहा- ‘हमें अमेरिका से खतरा है’

Latest News

11 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This